राजधानी लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय के सामने एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी दफ्तर पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोका। महिला को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने अपने ऊपर कोई तरल पदार्थ डाला हुआ था।
पुलिस की सूझबूझ से महिला को बचाया गया. महिला गोसाईगंज की रहने वाली बताई जाती है. गोसाईगंज पुलिस से प्रताड़ित होकर महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. महिला का आरोप है कि उसके बेटे को गोसाईगंज पुलिस ने जबरदस्ती जेल भेज दिया है. उसका कहना है, ‘मेरा बेटा बिल्कुल बेकसूर है, लेकिन पुलिस ने उसे जबरन जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें :– लखनऊ: अमीनाबाद में लगी भीषण आग, ऐसे बची एक ही परिवार के छह लोगों का जान
बताया जाता है कि महिला जब बीजेपी ऑफिस के बाहर पहुंची तो वह केरोसिन से तर-बतर थी. उसको देखते ही पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ा और आत्मदाह करने से रोक लिया. इस दौरान महिला बार-बार गोसाईगंज पुलिस पर आरोप लगाती रही. इसके साथ ही महिला ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई.
इस घटना ने उन्नाव सामूहिक बलात्कार पीड़िता की यादें ताजा कर दीं, जिसने 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया था. महिला लखनऊ के रानीखेड़ा की रहने वाली बताई जाती है. उसका नाम राम प्यारी है. महिला ने कहा कि अगर हमारे साथ न्याय नहीं हुआ तो जान दें दूंगी. पुलिस ने महिला को अस्पताल भेज दिया है.
खबरें और भी हैं :-
अब अफसरों के सहारे मंत्रियों का नहीं चलेगा काम, कैबिनेट के सामने खुद करना होगा प्रेजेंटेशन
गोमती नगर में मकान मालिक ने नाबालिग को बॉय फ्रेंड से बात करते हुए पकड़ा, फिर हर रोज करने लगा रेप
लखनऊ की ये लाल बारादरी इमारत, जहाँ नवाब वाजिद अली शाह तक की ताजपोशी हुई, जानें – पूरी दास्तां
अवध में अकाल के वक्त बना था रूमी दरवाजा, पूरे देश में नहीं है ऐसी खूबसूरती !!
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments