Lucknow news :- लखनऊ के घनी आबादी वाले इलाकों तालकटोरा और लालबाग में चार दिन बाद भी हवा स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बनी हुई है। इसके बावजूद धूल को कम करने के लिए कवायद शुरू नहीं हो सकी है। जिम्मेदार विभाग और अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। जबकि नियमानुसार 48 घंटे तक हवा के खराब बने रहने पर आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।
वहीं, गोमती नगर की हवा शुद्ध रहने के चलते राजधानी का औसत एक्यूआई सुधरा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के रिकॉर्ड के मुताबिक, तालकटोरा और लालबाग में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार बढ़ा हुआ मिल रहा है। रविवार को जहां तालकटोरा का एक्यूआई 252 था, वहीं शनिवार को एक्यूआई को 272 रिकॉर्ड किया गया।
इसी तरह लालबाग में रविवार को एक्यूआई 232 रिकॉर्ड हुआ। शनिवार को भी यहां एक्यूआई 260 था। चार दिन से इन इलाकों में हवा सेहत के लिए खराब बनी हुई है। वहीं, शहर की हवा का औसत एक्यूआई जरूर कम हुआ। शनिवार को जहां औसत एक्यूआई 250 था, वहीं शुक्रवार को यह 218 था। रविवार को यह कम होकर 192 हो गया। ऐसा गोमती नगर में एक्यूआई के 88 रहने की वजह से हुआ।
तालकटोरा में हवा का हाल
अक्तूबर एक्यूआई
चार 252
तीन 272
दो 273
एक 299
लालबाग में हवा का हाल
अक्तूबर एक्यूआई
चार 232
तीन 260
दो 233
एक 264
शहर में ये रही सि्थति
स्थान एक्यूआई
(रविवार)
तालकटोरा 252
अलीगंज 187
लालबाग 232
गोमतीनगर 88
Also read :-
छह महीने से बाजार बंद होने से पटरी दुकानदार पाई-पाई को मोहताज, दुुकानदारों ने भीख मांगकर जताया विरोध
सआदत अली खां का मकबरा, एक ऐसी जगह जहां बेजुबां पत्थर भी कलात्मक कहानी कहते हैं।
जानिये परमवीर मनोज कुमार पांडेय और कारगिल युद्ध से जुड़ी रोचक जानकारी
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments