Uttar Pradesh News:- 10वीं और बारहवीं कक्षा के प्री-बोर्ड परीक्षाओं की चर्चा भी तेज हो गई है। यूपी सरकार ने 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड बोर्ड परीक्षाएं अनिवार्य कर दी हैं. प्री बोर्ड परीक्षाएं अनिवार्य करने के चलते छात्रों पर कम समय में बोर्ड परीक्षाओं के साथ प्री बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी का भी दबाव आ गया है. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की सालाना परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान 10 मार्च के बाद ही किया जाएगा.
UP Board Exam 2022 : उत्तर प्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्री बोर्ड परीक्षाएं अनिवार्य रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया है. प्रदेश में 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं शुरू हो गई हैं. इस बीच प्री बोर्ड परीक्षाएं अनिवार्य करने के चलते छात्रों पर कम समय में बोर्ड परीक्षाओं के साथ प्री बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी का भी दबाव आ गया है. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की सालाना परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान 10 मार्च के बाद ही किया जाएगा. हालांकि प्री बोर्ड परीक्षाएं जल्द ही होंगी. इसकी तारीख कभी भी घोषित हो सकती है.
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार, छात्र प्री बोर्ड परीक्षाओं के जरिए बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न से परिचित हो सकेंगे. प्री बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां स्कूल के ही शिक्षक चेक करेंगे.
ऑफलाइन होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10 और 12 के लगभग 52 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 28 लाख छात्र और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 24 लाख छात्र परीक्षा में बैठेंगे. यूपी बोर्ड का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द नहीं किया जाएगा.
यूपीएमएसपी की ओर से प्री-बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित कराने के निर्देश जारी किए जाने के बाद अब कभी भी परीक्षा की तारीखों का एलान किया जा सकता है। जल्द ही परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी की जाएगी। हालांकि, यूपी बोर्ड की ओर से अब तक तारीखों को लेकर कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है
यह भी पढ़ें:-
लखनऊ: जल्द शुरू होगा एसजीपीजीआइ का ट्रामा सेंटर, राजधानी समेत आसपस के मरीजों की बचेगी जान
लखनऊ की ये लाल बारादरी इमारत, जहाँ नवाब वाजिद अली शाह तक की ताजपोशी हुई, जानें – पूरी दास्तां
देश की सियासत से लेकर बॉलीवुड तक है लखनऊ की अलग पहचान
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments