UP Election 2022: राजधानी की सभी नौ विधानसभा सीटों पर सभी दलों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। प्रत्याशियों के चेहरों से पर्दा हटते ही लखनऊ का रण दिलचस्प हो गया है। कयासों के बाजार में तेजी आ गई है तो चुनावी समीकरण भी तय किए जाने लगे हैं। आइए जानते हैं कि लखनऊ की किस सीट से इन दलों ने किसे उम्मीदवार बनाया है. लखनऊ में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है.
यह है नौ विधानसभा सीटों पर तस्वीर
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कुछ सीटों पर समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी ने दो-दो उम्मीदवारों के पर्चे भी भरवाए हैं.
1. बक्शी का तालाब
भाजपा: योगेश शुक्ला
सपा: गोमती यादव
कांग्रेस: ललन कुमार
बसपा: सलाउद्दीन सिद्दीकी
आम आदमी पार्टी: पंकज यादव, सत्य प्रकाश पाण्डेय
यह है विधानसभा सीट की तस्वीर
कुल मतदाताः 4,51,726
पुरुष मतदाताः 2,40,176
महिला मतदाताः 2,11,537
थर्ड जेण्डरः 13
इस सीट से लगातार यादव, ठाकुर और ब्राह्मण वर्ग के प्रत्याशी जीतते आए हैं. यहां कई वर्गों के मतदाता बड़ी संख्या में हैं, लेकिन ब्राह्मण और मुस्लिम वोटर यहां निर्णायक भूमिका में रहते हैं. यहां करीब एक लाख यादव मतदाता है. इसके अलावा, रावत वर्ग के 70 से 80 हजार और गौतम वर्ग के करीब 25 से 30 हजार वोटर हैं. 35 हजार के आसपास ठाकुर, 40 से 45 हजार के आसपास लोधी और ओबीसी का करीब 50 से 60 हजार मतदाता है. इन पर भी करीब 40 हजार ब्राह्मण और 35 हजार के आसपास मुस्लिम मतदाताओं को वोट निर्णायक माने जाते हैं.
2. मोहनलालगंज
भाजपा: अमरेश कुमार
सपा: सुशीला सरोज
कांग्रेस: ममता चौधरी
बसपा: देवेंद्र कुमार सरोज
आप: सूरज कुमार रावत, बृजेश कुमार विक्रम
यह है इस सीट की तस्वीर
कुल मतदाताः 3,62,291
पुरुष मतदाताः 1,89,131
महिला मतदाताः 1,73,132
थर्ड जेण्डरः 28
3. मलिहाबाद
भाजपा: जय देवी
सपा: सुरेन्द्र कुमार
कांग्रेस: इंदल कुमार
बसपा: जगदीश रावत
आप: सूरज कुमार
यह है सीट की तस्वीर
कुल मतदाताः 3,56,657
पुरुष मतदाताः 1,90,794
महिला मतदाताः 1,65,831
थर्ड जेण्डरः 32
4. सरोजनीनगर
भाजपा: डॉ. राजेश्वर सिंह
सपा: प्रो. अभिषेक मिश्रा
कांग्रेस: रूद्रदमन सिंह
बसपा: मो. जलीस खान
आप: रोहित श्रीवास्तव
निर्दलीय: शारदा प्रताप शुक्ला
यह है सीट की तस्वीर
कुल मतदाताः 5,57,376
पुरुष मतदाताः 2,99,811
महिला मतदाताः 2,57,541
थर्ड जेण्डरः 24
5. लखनऊ कैंट
भाजपा: बृजेश पाठक
सपा: सुरेन्द्र सिंह गांधी
कांग्रेस: दिलप्रीत सिंह डीपी
बसपा: अनिल पांडेय
आप: अजय कुमार
यह है सीट की तस्वीर
कुल मतदाताः 3,65,241
पुरुष मतदाताः 1,95,392
महिला मतदाताः 1,69,828
थर्ड जेण्डरः 21
इस सीट पर ब्राह्मणों का वर्चस्व है. यहां इनकी संख्या करीब 1.40 लाख बताई जाती है. भाजपा के सुरेश तिवारी ने सपा के आशीष चतुर्वेदी को उपचुनाव में हराया था. यहां मुस्लिम मतदाता करीब 4 हजार, पंजाबी और सिंधी मतदाता 50 से 60 हजार, वैश्य वोटर करीब 25 हजार, अनुसूचित जाति के करीब 25 हजार मतदाता हैं.
6. लखनऊ मध्य
भाजपा: रजनीश गुप्ता
सपा: रविदास मेहरोत्रा
कांग्रेस: सदफ जफर
बसपा: आशीष चंद्र श्रीवास्तव
आप: नदीम अशरफ जायसी
यह है सीट की तस्वीर
कुल मतदाताः 3,68,411
पुरुष मतदाताः 1,95,058
महिला मतदाताः 1,73,347 47.05 प्रतिशत
थर्ड जेण्डरः 18
2017 में भाजपा के बृजेश पाठक ने सपा के रविदास मेहरोत्रा को 5,094 वोट से हराया था. यहां कुल वोटर 3,68 , 411 हैं. इस सीट को निकालने के लिए मुस्लिम वर्ग को साधना बेहद जरूरी है. यहां मुस्लिम करीब 85-90 हजार, ब्राह्मण करीब 45 से 50 हजार, कायस्थ 45-50 हजार, सोनकर और धानुक 35-40 हजार मतदाता हैं.
7. लखनऊ पश्चिम
भाजपा: अंजनी श्रीवास्तव
सपा: मो . अरमान
कांग्रेस: शहाना सिद्दीकी
बसपा: कायम रजा खान
आप: राजीव बख्शी
यह है सीट की तस्वीर
कुल मतदाताः 4,33,668
पुरुष मतदाताः 2,33,451
महिला मतदाताः 2,00,179 (46.16 प्रतिशत)
थर्ड जेण्डरः 38
यह लखनऊ की मुस्लिम बहुल्य विधानसभा सीट है. मुस्लिम मतदाता लगभग 1.50 लाख हैं. 2017 के चुनाव में भाजपा के सुरेश श्रीवास्तव ने सपा के रेहान अहमद को 13,072 वोटों से हराया था. कुल 56.09 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें, भाजपा को 93,022 और सपा को 79,950 मत मिले थे. मुस्लिम के बाद यहां ब्राह्मण बड़ी संख्या में है. ब्राह्मण करीब 50 हजार, कायस्थ करीब 45 हजार, पासी 35 हजार, यादव और लोधी करीब 40 हजार हैं.
8. लखनऊ उत्तर
भाजपा: नीरज बोरा
सपा: पूजा शुक्ला
कांग्रेस: अजय श्रीवास्तव अज्जू
बसपा: मो. सरवर मलिक
आप: अमित श्रीवास्तव और अनीता श्रीवास्तव
यह है सीट की तस्वीर
कुल मतदाताः 4,57,336
पुरुष मतदाताः 2,45,174
महिला मतदाताः 2,12,136 (46.39 प्रतिशत)
थर्ड जेण्डरः 26
लखनऊ उत्तर की यह सीट बेहद अहम है. यहां मुस्लिम और ब्राह्मण वोटर की संख्या में बेहद कम अंतर है. 2017 के चुनाव में भाजपा के नीरज बोरा ने सपा के अभिषेक मिश्र को 17,123 वोटों से हराया था. नीरज को 95,133 वोट मिले थे. कुल मतदाता 4,57,336 हैं. इनमें, ब्राह्मण मतदाता करीब 80 हजार, मुस्लिम करीब 70-80 हजार, यादव 40 हजार, कायस्थ मतदाता करीब 40 हजार हैं.
9. लखनऊ पूर्व
भाजपा: आशुतोष टंडन
सपा: अनुराग भदौरिया
कांग्रेस: मनोज तिवारी
बसपा: आशीष कुमार सिन्हा
आप: आलोक सिंह और मोनिका सिंह
यह है सीट की तस्वीर
कुल मतदाताः 4,51,408
पुरुष मतदाताः 2,37,602
महिला मतदाताः 2,13,788
थर्ड जेण्डरः 18
भाजपा के आशुतोष टंडन ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के अनुराग सिंह को 79,230 वोटों से हराया था. आशुतोष को 1,35,167 मत मिले थे. इस विधानसभा में कुल मतदाता 4,51,408 हैं. इसमें ब्राह्मण मतदाता करीब 65 हजार, क्षत्रिय करीब 70 हजार, अनुसूचित जातियां करीब 75-80 हजार, मुस्लिम करीब 35-40 हजार, कायस्थ करीब 35 हजार और यादव 25 हजार के आसपास हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी नौ में आठ सीटें जीती थी, जबकि इससे पहले साल 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में बीजेपी अपना पुराना रेकॉर्ड कायम रखना चाहेगी तो सपा पुराना प्रदर्शन दोहराना चाहेगी। इसके साथ कई ऐसी सीटें हैं, जहां कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी उलटफेर की क्षमता रखते हैं।
0 Comments