आज दिनांक 25.11.2022 को महिलाओं के विरुद्ध हिंसा एवं भेदभाव के उन्मूलन हेतु अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (International Day For Elimination of Violence Against Women) के सम्बन्ध में वृहद् जनजागरूकता अभियान के कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090), लखनऊ सभागार में किया गया। ज्ञातव्य है कि 25 नवम्बर को दुनिया भर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसके अलावा 10 दिसम्बर को प्रत्येक वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। 25 नवम्बर और 10 दिसम्बर के बीच 16 दिनों की अवधि के दौरान महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम इस मुख्यालय द्वारा संचालित किया जायेगा।
आज इस 16 दिवसीय कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर Elimination of Violence Against Women “Issues and Way Forward” (महिलाओं के विरुद्ध हिंसा एवं भेदभाव के उन्मूलन) विषय पर पैनल परिचर्चा की गयी। पैनल में श्रीमती पूजा सिकेरा ने घरेलू हिंसा, सुश्री फराह खान जो खुद एक एसिड अटैक सरवाइवर हैं ने अपने जीवन संघर्ष के बारे में, श्री सुनील आरव ने लैंगिक व गली-कूचो में होने वाले महिला अपराध/उत्पीड़न तथा श्रीमती मंजरी उपाध्याय ने कार्य स्थल पर महिलाओं के विरूद्ध हिंसा के विषयों पर विस्तृत परिचर्चा की तथा इस प्रकार के उत्पीड़न/अपराध में कमी लाने हेतु सुझाव दिये, पैनल का मॉडरेशन श्रीमती नीति द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 तथा सभी पैनलिस्टों द्वारा ’’महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराधों के विषय में महत्वपूर्ण कानून’’ पुस्तिका का अनावरण/विमोचन भी किया गया।
श्रीमती नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक, द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि हिंसा शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक किसी भी प्रकार से हो सकती है तथा हिंसा की कोई सीमा नहीं है अर्थात यह वैश्विक रूप से किसी भी भू-भाग में, सभी प्रकार की संस्कृतियों तथा आर्थिक विषमताओं से परे सभी स्थानों में व्याप्त है, इसके उन्मूलन के लिए समाज के सभी वर्गों को जाति, भोगौलिक क्षेत्र, संस्कृति, लिंग आदि से ऊपर उठकर प्रयास करना होगा।
इस कार्यक्रम में ‘मिशन शक्ति-फेज 1.0‘ के अन्तर्गत इस मुख्यालय में आयोजित वैचारिक समागम’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित महानुभावों के साथ एन0एस0एस0, चाइल्ड लाइन, लखनऊ विश्वविद्यालय, फिक्की-एफ0एल0ओ0 के अधिकारी/सम्मानित सदस्यगण, एसिड अटैक सरवाइवर्स एवं इलेक्ट्रानिक/प्रिन्ट मीडिया बन्धु तथा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन/1090 के अधिकारी/कर्मचारी गण सहित 100 से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के अधिकारीगण श्री योगेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, श्रीमती सुजाता सिंह, पुलिस अधीक्षक, श्री राघवेन्द्र द्विवेदी, राज्य रेडियो अधिकारी सेफ सिटी परियोजना, श्री वीरेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक/स्टॉफ ऑफीसर, श्री विनोद कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक, श्रीमती सौम्या पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक तथा इस मुख्यालय के कर्मियों का विशेष योगदान रहा।
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments