Lucknow news today:- पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नई टिकटिंग की व्यवस्था लखनऊ व गाजियाबाद क्षेत्रों में लागू की जा रही है। यह सुविधा 22 फरवरी से एक साथ लागू होगी। इसके लिए 2200 एंड्रॉएड टिकट मशीनें मंगाई गई हैं, जिनका ट्रायल शनिवार से होगा।
रोडवेज बसों में सफर के दौरान अब कैश का झंझट नहीं रहेगा। यात्री अब यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान कर टिकट बनवा सकेंगे। इसके लिए टिकट मशीनों का ट्रायल शनिवार से शुरू होगा।
दरअसल, रोडवेज बसों में टिकट बनवाने के बाद छुट्टे पैसों को लेकर आए दिन परिचालकों व यात्रियों में कहासुनी की शिकायतें मिलती थीं। इसके मद्देनजर परिवहन निगम नई बस टिकटिंग प्रणाली लागू करने जा रहा है।
प्रबंध निदेशक आरपी सिंह और अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने शुक्रवार को टिकटिंग मशीनों की जांच-पड़ताल के बाद लखनऊ व गाजियाबाद क्षेत्रों के लिए इन्हें रवाना किया। इस सुविधा के शुरू होने के बाद स्मार्ट कार्ड भी जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
लखनऊ: जल्द शुरू होगा एसजीपीजीआइ का ट्रामा सेंटर, राजधानी समेत आसपस के मरीजों की बचेगी जान
लखनऊ की ये लाल बारादरी इमारत, जहाँ नवाब वाजिद अली शाह तक की ताजपोशी हुई, जानें – पूरी दास्तां
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments