Lucknow News :- लखनऊ के विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर फर्जी कैफे में शनिवार रात सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। जमकर हंगामे, बवाल के साथ हुई मारपीट में दो युवकों के सिर फट गए। कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
फर्जी कैफे में सीट पर बैठने को लेकर दो युवकों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते गालीगलौज और फिर मारपीट शुरू हो गई। कुछ युवक प्लास्टिक के पाइप उठाकर एक-दूसरे पर टूट पड़े, जिससे हड़कंप मच गया। तमाम युवतियां घबराकर चीखते हुए बाहर की ओर भागीं। बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्डों ने बीचबचाव कराने के साथ विभूतिखंड थाने में सूचना दी। इस पर इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्र पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे और मारपीट कर रहे कुछ युवकों को पकड़कर थाने लाया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल युवकों को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शनिवार को होता है अकसर बवाल
समिट बिल्डिंग स्थित बार और कैफे में शनिवार शाम को जबरदस्त भीड़ रहती है। देर रात तक चलने वाली पार्टियों में नशे में धुत युवक-युवतियों का हंगामा, गालीगलौज व मारपीट आम बात है। पूरी बिल्डिंग में कई बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड रहते हैं, लेकिन ये भी स्थिति संभाल नहीं पाते। यहां शनिवार को अकसर बवाल होता रहता है।
वीडियो वायरल
मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसमें कुछ युवक चीखते हुए मारपीट पर आमादा दिख रहे हैं। इनके हाथों में प्लास्टिक के पाइप दिख रहे हैं। फाइबर के डंडे लिए कुछ सिक्योरिटी गार्ड भी बीचबचाव करते दिख रहे हैं।
पहले भी चुका है विवाद
-31 दिसंबर 2021 की रात पार्टी पर रोक के बावजूद समिट बिल्डिंग में शराब के नशे में धुत युवक-युवतियों ने हंगामा किया था। तब पुलिस ने लाठियां फटकार करके भीड़ हटवाने के बाद समिट बिल्डिंग खाली कराई थी।
0 Comments