Lucknow News: उत्तरप्रदेश पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस की छापेमार कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बंधक बनाए लड़कियों को छुड़ा लिया गया है। मौके से पुलिस ने नशे की गोलियां समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार पीकेजी मसाज पार्लर में युवतियों को नशे का इंजेक्शन देकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि कई लड़कियों को गोमती नगर विरामखंड-2 स्थित एक मकान में बंधक रखा गया था। जहां पर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। वहीं आरोपियों के चंगुल से बचकर निकली युवती थाना पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि युवती की शिकायत पर क्राइम ब्रांच और गोमतीनगर पुलिस की टीम ने उक्त मकान पर छापेमारी की तो वहां 8 युवतियां बरामद हुईं। इस धंधे से जुड़े 6 लोगों अनिल कुमार, उदय पटेल, पीके, छोटू, राजकुमार और रितिक नाम के युवकों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि नशीली दवा देकर सेक्स रैकेट संचालक अपनी लग्जरी गाड़ियों से लड़कियों को कस्टमर के पास लेकर जाते थे। अगर कोई युवती भागने का प्रयास करती थी, तो उसे नशे का इंजेक्शन दिया जाता है।
घर में बंधक बनाकर रखी गईं 8 युवतियों को भी पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। बरामद की गई युवतियां अलग-अलग राज्यों की हैं। आरोपित सोशल मीडिया के माध्यम से सेक्स रैकेट चला रहे थे।
यह भी पढ़ें :-
- हौसला बुलंदAmrisha Chauhanमुश्किल वक्त है ये मगर ये भी गुज़र जाएगा बढ़ता चल एक कदम तू मंजिल के पास पहुँच जायेगा कोशिश तेरी नाकाम ना होगी तू भी हीरे की तरह…
- सुशांत सिंह राजपूत की रियल लाइफ का भी हिस्सा रहीं हैं, ‘दिल बेचारा’ की ये 6 बातेंहम सबने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ देखी और हर किसी के दिलों पर दस्तक दे गई है यह फिल्म। वजह चाहे जो समझिए, सुशांत की आखिरी फिल्म,…
- सावधान! अब आलू भी हुआ मिलावटी, मिलावटखोर कर रहे हैं सीमेंट का इस्तेमालदूध, खोया और पनीर जैसी चीजों में मिलावट अकसर पकड़ी जाती रहती है, लेकिन अब आलू जैसी बेहद महत्वपूर्ण सब्जी में भी मिलावट की खबर आने से लोग परेशान हो…
- समिट बिल्डिंग के फर्जी कैफे में जमकर चले डंडे, बवाल के साथ हुई मारपीट, दो युवकों के फटे सिरLucknow News :- लखनऊ के विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर फर्जी कैफे में शनिवार रात सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले…
- सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा तो एक्शन में आई सरकार, दिया भर्ती शुरू करने का आदेशLucknow:- बेरोजगारी को लेकर सड़कों पर उतरे युवाओं की मुहिम का प्रदेश की योगी सरकार पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में…
0 Comments