लखनऊ के दुबग्गा चौराहे पर लगे जाम का फायदा उठाकर एक बदमाश ने महिला का मंगलसूत्र झपट लिया और भाग खड़ा हुआ। महिला ने शोर मचाया, चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सूचना दी। पुलिस कर्मियों ने लुटेरे का पीछा किया और दौड़ाकर पकड़ लिया।
बीकेटी में रहने वाली सरिता मंगलवार दोपहर पति राजकुमार के साथ दुबग्गा स्थित हास्टल से बेटे को लेने जा रही थी। वह दुबग्गा चौराहे के पास पहुंची। जाम लगा था। सरिता ने बताया कि इस बीच पीछे से किसी ने गर्दन पर झपट्टा मारा और मंगलसूत्र लूटकर भाग निकला। धक्के से वह भी गिर गईं। सरिता ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आनन फानन सरिता ने चौराहे पर तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर अशुतोष पांडेय को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही टीएसआइ आशुतोष पांडेय, सिपाही रवींद्र सिंह, अशोक कुमार बदमाश के पीछे भागे।
करीब 500 मीटर दूर जाकर बदमाश को धर दबोचा। टीएसआइ ने घटना की जानकारी डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य को दी। इसके बाद लुटेरे को ठाकुरगंज पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि लुटेरा भुंहर का रहने वाला गोविंद राजपूत है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता की तहरीर पर लुटेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
घटना से गुस्साई पीड़िता ने लुटेरे को पीटा :
लुटेरे गोविंद के पकड़ने बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी बूथ में पहुंचे। यह देख पीड़िता सरिता चीखती-चिल्लाती हुई भागकर वहां पहुंच गई। सरिता बहुत गुस्से में थी। उसने लुटेरे को पकड़ा और पीटने लगी। यह देख पुलिस कर्मियों ने सरिता को समझाकर शांत कराया।
यह भी पढ़े:-
मार्च में फिर लगेगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, 10-15 रु./लीटर तक बढ़ सकती हैं कीमतें
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments