चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना की आर टी-पीसीआर जांच के लिए 1600 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। यानी वर्तमान में जांच के लिए दिए जा रहे शुल्क 2500 के मुकाबले 900 रूपये कम देने होंगे।
विभाग ने कोरोना की आर टी- पीसीआर जांच के लिए बीती 23 अप्रैल को 2500 रुपये शुल्क निर्धारित किया था। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार वर्तमान में आर टी पीसीआर टेस्ट किट रिजेंट्स तथा वीटीएम किट के दामों में गिरावट होने के कारण शुल्क को घटाया गया है। आदेश में कहा गया है कि ट्रूनेट के कंफर्मेटरी टेस्ट के लिए भी 1600 रुपए शुल्क ही लिया जाएगा। यह आदेश सभी निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं के लिए हैं। शुल्क से अधिक धनराशि चार्ज करने पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 के प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा।
Also Read :-
लखनऊ: लोहिया संस्थान में मरीजों को करना पड़ रहा मुश्किलों का समना, समय पर नही हो रही सर्जरी
मुख्यमंत्री योगी ने लिया फैसला, थाना पुलिस से छिनेगा वाहनों के कागज चेक करने का अधिकार
कम नहीं हो रही कोरोना की रफ्तार
वहीं लखनऊ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। बुधवार को 869 लोग वायरस की चपेट में आ गए। सबसे ज्यादा संक्रमित गोमतीनगर में मिले हैं। वहीं आठ मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। सर्विलांस एवं कॉ्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6869 लोगों के नमूने लिए गए।
यहां मिले मरीज
गोमती नगर 57,आशियाना 35, इंदिरा नगर 39, आलमबाग 38, ठाकुरगंज 29, तालकटोरा 28, हसनगंज 25, रायबरेली रोड 29, अलीगंज 33, जानकीपुरम 30, महानगर 27, कैंट 21, चौक 28, चिनहट 29, पारा 16, नाका 29, सआदतगंज 15, विकासनगर 27, कृष्णानगर 25, मड़ियांव 24, हजरतगंज 22, गोसांईगंज 17 व सरोजनी नगर में 12 लोग पॉजिटिव मिले। ग्रामीण क्षेत्रों में माल में पांच, बीकेटी आठ, सरोजनीनगर तीन, मलिहाबाद व इंटौंजा में सात-सात लोग संक्रमित मिले।
यह भी पढ़ें –
अयोध्या में हाईवे से राममंदिर तक बनेंगे तीन कॉरिडोर, आधुनिकता के साथ सजेगी त्रेता युग की झांकी
लखनऊमें महिलाओं के मुकाबले पुरूषों में कोरोना संक्रमण अधिक, आंकड़ों में हुआ खुलासा
लांच हुई पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की वेबसाइट, जनता के लिए हैं कई सुविधाजनक लिंक
लखनऊमें महिलाओं के मुकाबले पुरूषों में कोरोना संक्रमण अधिक, आंकड़ों में हुआ खुलासा
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments