यूपी 112 के पीआरवी जवानों ने जून से अगस्त के दौरान 57 लोगों की जिंदगी बचाई है। ऐसे जवानों को ‘पीआरवी ऑफ द डे’ से सम्मानित किया जा रहा है। यूपी 112 के एडीजी असीम अरुण ने बताया कि सीतापुर के जिगिनिया शिवराजपुर गांव में 19 अगस्त को एक किसान के घर की दीवार अचानक गिर गई जिसके नीचे उसके तीन बच्चे और कुछ जानवर दब गए।
यह भी पढ़ें – रेजीडेंसी से जुड़े कुछ रहस्य आपके रोंगटे खड़े करेंगे तो कुछ आपकी आंखें खोल देंगे।
यूपी-112 की पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बच्चों और जानवरों को निकाला और उपचार के लिए सीएचसी पिसावां में भर्ती कराया। ऐसे ही गाजीपुर जिले के मोहमदाबाद में 9 जुलाई को एक राहगीर को बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी थी। इसकी जानकारी पर पीआरवी ने घायल युवक 40 किलोमीटर दूर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अंबेडकरनगर के गांव रायगंज में 27 जुलाई को एक महिला को सांप ने काट लिया था। सूचना पर पीआरवी जवानों ने महिला को उपचार के लिए सीएचसी भीटी पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
इसी तरह शामली के दभेड़ी गांव के पास 15 जून की रात एक किसान हार्ट अटैक से बेहोश हो गया। पीआरवी 3014 के जवानों ने किसान को सीएचसी में भर्ती कराके जान बचाई। सुल्तानपुर के पलहीपुर गांव में 19 जुलाई को तालाब में डूब रहे व्यक्ति को पीआरवी जवानों ने बचाया। पीआरवी की त्वरित सहायता से कई लोगों के जीवन की रक्षा हो सकी।
Also Read :-
लखनऊ में बीच सड़क हुआ फुल ड्रामा, प्यार में धोखा खाया युवक बना ‘वीरू’
इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए ये 4 फूड आइटम्स हैं कुदरत का वरदान
लखनऊ में वाद निस्तारण में नहीं होगी देरी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल मोतीमहल लॉन में
21 लाख में बना था विधान भवन, जयपुर और आगरा से लाए गए थे विशेष पत्थर
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments