आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा अक्सर अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए पुलिस के उन जवानों की कहानियां शेयर करते रहते हैं, अब नवनीत सिकेरा ने ऐसी ही एक और घटना शेयर की है, जिसमें भरी दोपहर और गर्मी में थाने पहुंची एक बूढ़ी मां के चेहरे पर यूपी पुलिस के एक जवान ने मुस्कान खिला दी।
ये था पूरा मामला
नवनीत सिकेरा ने अपनी फेसबुक वॉल पर यूपी पुलिस के जिस जवान नीरज कुमार यादव का जिक्र किया है, आगे की कहानी उन्हीं के शब्दों में सुनिए- ‘आज करीब दोपहर 2 बजे मैं थाने में बैठा था, तभी मैंने देखा कि थाने के सामने से एक बूढ़ी मां आ रही थी, जिनकी उम्र लगभग 100 वर्ष से ज्यादा थी। वो थाने में आईं, तो मैं उनके पास गया। वो कुछ बताना चाहती थीं, मैंने सबसे पहले उन्हें अपने पास ले जाकर बैठाया और फिर उन्हें पानी पिलाया
नीरज यादव ने आगे लिखा, ‘पानी पीने के बाद मैंने उनसे पूछा- हां दादी, अब बताओ, तो वे बोलीं- लाला हमारे पास चप्पल नहीं हैं, मेरे पांव जल रहे हैं। हमें एक जोड़ी चप्पल दिला दो। मैंने कहा- ठीक है दादी, अभी दिला देता हूं और मैंने तुरंत चप्पल मंगाकर उन्हें पहनाईं। मैंने फिर उनसे पूछा कि कुछ खा लीजिए तो उन्होंने मना किया और कहा कि नहीं लाला कुछ नही खाना हैं। मेरे कई बार कहने पर उन्होंने धीरे से मेरे कान मे कहा- लाला 5 रुपए के अंगूर मंगा दो बस। मैंने एक किलो अंगूर मंगाए और उन्हें दिए। वो अंगूर खाते हुए मुझसे बोलीं- लाला तुम भी खा लो, फिर मैं भी उनके साथ अंगूर खाने लगा।’
यह भी पढ़ें :– लखनऊ: अमीनाबाद में लगी भीषण आग, ऐसे बची एक ही परिवार के छह लोगों का जान
नीरज यादव ने आगे की कहानी बताते हुए लिखा, ‘अम्मा ने फिर मुझसे मेरा नाम पूछा, बोलीं- लाला का नाम बा…? मैंने अपना नाम बताया तो फिर पूछा- कहां से हो, मैंने बताया इलाहाबाद से हूं। दादी जानती हो, इलाहाबाद कहां है तो बोलीं- हां मेला लगता है ना वहां। मैंने कहा हां, गई हो आप कभी तो बोलीं- नहीं लाला गए नहीं हैं। मैंने पूछा- चलोगी मेरे साथ तो हंसने लगीं। फिर मैंने पूछा- दादी आप आई कहां से हो, तो उन्होंने अपने गांव का नाम बताया, जो मेरे थाने से लगभग 7 किमी दूर है।’
खबरें और भी हैं :-
अब अफसरों के सहारे मंत्रियों का नहीं चलेगा काम, कैबिनेट के सामने खुद करना होगा प्रेजेंटेशन
लखनऊ में शर्मसार हुई इंसानियत, नौकरानी को नशीली दवाई खिलाकर 4 युवकों ने किया गैंगरेप।
1 अप्रैल से 800 जरूरी दवाएं हो जाएंगी महंगी, 10.7% बढ़ेंगे दाम, जानिए किस पर कितना होगा असर
लखनऊ:- दस हजार रुपये से ज्यादा बिजली का बिल बकाया तो कट जाएगा कनेक्शन !!
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments