Lucknow corona update:- राजधानी में दूसरी बार कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में 900 के पार पहुंची है। शुक्रवार को जल शक्ति एवं राज्यमंत्री बलदेव सिंह समेत 924 नए संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले बीते रविवार को एक दिन में कुल संक्रमितों की संख्या 999 तक पहुंच गई थी, जो लखनऊ में अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है।
यूपी सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने सिविल अस्पताल में अपनी कोरोना जांच कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके दफ्तर को आगामी दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। वहीं, शुक्रवार को राजधानी के 11 व बाहरी जनपद के चार मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया।जिला जेल में 38 बंदी संक्रमित जिला जेल में एक साथ 38 बंदी संक्रमण की जद में आ गए हैं। इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कराई जाएगी।
Also Read:-
कोरोना के चलते इन लोगों की हुई मौत
गोमतीनगर निवासी 75 वर्षीय सुगर पीड़ित को संक्रमित होने के बाद केजीएमयू में शुक्रवार को भर्ती किया गया। इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी तरह सदर के 68 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई। केजीएमयू में उन्हें 26 जून को भर्ती कराया गया था। सिर में रक्तस्राव भी हो रहा था। सीतापुर के शिवराजपुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष की भी कोरोना वार्ड में मौत हो गई। वह दो सितंबर को भर्ती हुए थे। अमेठी की 12 वर्षीय बच्ची की मौतकोरोना पॉजिटिव होने के बाद अमेठी की 12 वर्षीय बालिका को 28 अगस्त को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। दिमाग में रक्तस्राव भी हो गया था। इसी तरह महराजगंज निवासी 36 वर्षीय महिला ने भी दम तोड़ दिया। 22 अगस्त को उन्हें केजीएमयू में भर्ती कराया गया था।
606 मरीज ठीक हुए
राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 606 मरीजों को शुक्रवार को साथ विभाग ने संक्रमण मुक्त घोषित किया। इनमें काफी मरीज होम आईसोलेशन में भी थे। सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4629 लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए।
यहां मिले मरीज
आशियाना में 21, इंदिरा नगर 41, आलमबाग 31, ठाकुरगंज 26, तालकटोरा 27, हसनगंज 11, गोमती नगर 48, हजरतगंज 18, मड़ियांव 27, रायबरेली रोड 37, अलीगंज 25, जानकीपुरम 25, महानगर 18, कैंट 21, चौक 18, चिनहट 33, पारा 11, नाका 18, सहादतगंज 11, गोमती नगर विस्तार 11, विकासनगर 23 व कृष्णानगर में 20 रोगी पाए गए।
यह भी पढ़ें –
शुरू हुआ मेट्रो का फुल रिहर्सल, सात सितंबर से यात्री फिर कर सकेंगे मेट्रो का सफर
लखनऊ: अनलॉक-4 में प्रतिबंधों में ढील का दिखा असर, बाजार में दिखी ग्राहकों की भीड़
लखनऊ के इन्दिरानगर में युवती को चाय पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो,धमकी देते हुए कहा…..
लखनऊ के इन्दिरानगर में युवती को चाय पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो,धमकी देते हुए कहा…..
आखिर मच्छर क्यों पीते हैं इंसानों का खून? शोध में हुआ खुलासा
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments