लखनऊ के सबसे व्यस्त और सबसे पुराने कैसरबाग बस अड्डे पर शुक्रवार दोपहर बस पकड़ने पहुंचे यात्रियों को खदेड़ दिया गया। वजह यह रही कि बस पकड़ने वाले यात्रियों के पास सामान था। इन यात्रियों को बस अड्डे के गेट पर ही सुरक्षा गार्ड ने रोक लिया। यह देख बस कंडक्टर भड़क गए। यात्री रोकने पर बस कंडक्टर सुरक्षा गार्ड से कहासुनी करने लगे।
कर्मचारी प्रतिनिधि कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि 50 फीसदी यात्री लोड फैक्टर का आदेश दिया गया है। ऐसी स्थिति में सामान लेकर आने वाले यात्रियों को रोकना गलत है। यात्री के पास सामान है तो बुकिंग करने की जिम्मेदारी बस कंडक्टर की है। इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि यात्री अपने साथ 25 किलो सामान लेकर बस में सफर कर सकते हैं। इस ज्यादा सामान होने पर 100 किलो तक 109 रुपये यात्री को किराये के अलावा देना होगा।
यात्रियों से मांग रहे जीएसटी बिल
लगेज से लेकर बस अड्डे पहुंच रहे यात्रियों से जीएसटी बिल मांगा जा रहा है। ऐसा नहीं होने पर यात्रियों को बाहर से वापस कर दिया जाता है। ऐसा ही मामला शुक्रवार को कैसरबाग बस अड्डे पर सामने आया। इसका विरोध करने पर एआरएम प्रबंधन ममता साहू और रमेश सिंह बिष्ट ने बस कंडक्टरों से कहासुनी हुई।
0 Comments