Lucknow News :- लखनऊ में पुलिस की गाड़ी में धक्का ना लगाने पर पुलिसकर्मी द्वारा एक नाबालिग लड़के को सरेराह थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है. बता दें कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है.
यह है पूरा मामला
लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी अचानक से बंद हो गई. गाड़ी स्टार्ट ना होने की वजह से उसमें बैठे मुख्य आरक्षी चालक सोहनलाल बाहर आए और पास में खड़े युवक और नाबालिग लड़के को उन्होंने धक्का लगाने के लिए कहा. खबर है कि युवक तो गाड़ी में धक्का लगाने के लिए राजी हो गया, लेकिन नाबालिग ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि इससे नाराज होकर सोहनलाल ने नाबालिग लड़के को थप्पड़ जड़ दिया.
आपको बता दें कि घटना का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए सोहनलाल को लाइन हाजिर किया और जांच के आदेश दिए.
मामले में डीसीपी (पश्चिम) सोमेन वर्मा के मुताबिक, “सोशल मीडिया में पुलिसकर्मी के आमानवीय कृत्य एक वीडियो वायरल हुआ था. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.”
खबरें और भी हैं :-
अब अफसरों के सहारे मंत्रियों का नहीं चलेगा काम, कैबिनेट के सामने खुद करना होगा प्रेजेंटेशन
लखनऊ में शर्मसार हुई इंसानियत, नौकरानी को नशीली दवाई खिलाकर 4 युवकों ने किया गैंगरेप।
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments