राजधानी लखनऊ के आशियाना थाने में बुधवार को 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी होने पर पूरे थाने को सील कर दिया गया और सैनिटाइज किया गया।
यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को 87,754 सैंपल्स की जांच की गई। इनमें से 52,195 टेस्ट एंटीजन और अन्य आरटी-पीसीआर व ट्रुनेट के माध्यम से किए गए। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 21,20,843 टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ में सजी बकरा मंडी, 1.80 लाख रुपये की जमुना पारी जोड़ी लोगों को लुभा रही
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 45,807 लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि संक्रमण से कुल 1530 लोगों की मौत हुई है।
संक्रमित लोगों में से 70.49 प्रतिशत पुरूष और 29.52 प्रतिशत महिलाएं हैं। 0-20 साल वाले 14.61 प्रतिशत, 20-40 साल वाले 49.38 प्रतिशत, 41-60 साल वाले 27.83 प्रतिशत और 60 साल से ज्यादा उम्र के 8.17 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं।
हालांकि, छह दिन बाद बुधवार को लखनऊ में एक दिन में 300 से कम कोरोना मरीज मिले। मंगलवार को 247 पॉजिटिव पाए गए, वहीं, तीन की मौत हो गई। 25 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक 3068 मरीज घर लौट चुके हैं। लखनऊ में कई दिनों से 5000 सैंपल रोजाना लिए जा रहे हैं।
मंगलवार को इसमें कमी आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि, पुराने लखनऊ में मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। यहां संकरी गलियों में बसावट होने से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को चौक में पांच, ठाकुरगंज में 10 पीड़ित मिले।
यह भी पढ़ें:- इन जगहों पर जाए बिना, लखनऊ घूमना है अधूरा – Top 20 Places To Visit In Lucknow
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
Hi there i am kavin, its my first time to
commenting anywhere, when i read this post i thought i could also create comment due
to this brilliant article.