राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन के बार बार समझाने पर भी बेवजह घर से निकलने वाले लोगों की सेहत पर फर्क नहीं आ रहा है। इसको देखते हुए शनिवार को पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 1861 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 24 सीज हुए। वहीं बिना मास्क के घूमने वाले तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई। वहीं प्रशासन ने भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले कुल 489 लोगों से एक लाख 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि बंदी का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बेवजह घर से निकलने वालों के खिल्फा कार्यवाही जारी है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस हर स्तर से प्रयास कर रही है। उधर, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट ने अपने क्षेत्र में कार्यवाही कराई है। डीएम ने बताया कि जोनवार टीम गठित कर सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। हजरतगंज व गोमतीनगर इलाके में डीएम ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल 109 टीमें लगी हैं। इनमे 91 क्षेत्र में भ्रमण शील हैं।डोर टू डोर लगाई गई टीमों के कर्मचारियों के अनुपस्थित होने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने सभी को नोटिस भेजने के निर्देश दिए हैं। डीएम का कहना है कि नगर आयुक्त से रिपोर्ट मांगी गई है। रविवार से अगर कोई कर्मचारी अनुपस्थित मिलेगा तो उसका वेतन काटा जाएगा। उधर, डीएम ने कंटेंटमेंट जोन अलीगंज, जानकीपुरम व अन्य इलाकों में लोगों से कान्टेक्ट र्टैंसिंग व स्क्रीनिंग के दौरान सेमटेमेटिक लोगो की टेस्टिंग के बारे में जानकारी ली और लोगों को जागरूक किया।
यह भी पढ़े:- लखनऊ के शॉपिंग मॉल में भी मिलेगी महंगी और ब्रांडेड शराब
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments