मध्य प्रदेश के मंत्री अरविंद भदौरिया के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से राजधानी लखनऊ में हड़कंप मचा है। मध्य प्रदेश के दिवंगत राज्यपाल लालजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित करने शिवराज व भदौरिया 20 जुलाई को लखनऊ आए थे। शिवराज इस दौरान लालजी टंडन के पुत्र व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन समेत कई लोगों के संपर्क में आए थे। इससे वहां मौजूद लोगों में बेचैनी बढ़ गई है।
मध्य प्रदेश के मंत्री अरविंद भदौरिया 22 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद लखनऊ में लालजी टंडन के आवास पर उनसे मिलने वाले परिजनों के साथ नेताओं और अफसरों में स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है। हालांकि शिवराज चौहान, टंडन को उनके आवास पर ही श्रद्धांजलि देने के बाद लौट गए थे।
अलबत्ता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश सरकार के कई मंत्री, भाजपा के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग वहां पहुंचे थे। शिवराज सिंह चौहान ने लालजी टंडन के आवास पर उनके पुत्र आशुतोष टंडन सहित वहां मौजूद अन्य परिजनों, भाजपा नेताओं व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से काफी देर तक बातचीत की थी।
यह भी पढ़े:- Lucknow: नियम उल्लंघन पर पुलिस ने काटा चालान, प्रशासन ने वसूला जुर्माना
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments