लखनऊ में अब शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण तेज हो गया है। रायबरेली रोड के ग्रामीण इलाके में सोमवार को 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह तालकटोरा में छह, हसनगंज और मड़ियांव व सरोजनी नगर में पांच-पांच मरीज मिले हैं।
चिनहट में दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। सीएमओ ने सभी सीएचसी प्रभारियों को अलर्ट करते हुए निर्देश दिया है कि पॉजिटिव मरीज मिलने पर उसके परिवार और आसपास के इलाके के लोगों की जांच कराई जाए। राजधानी सहित आसपास के इलाके में सोमवार को 312 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसमें चिनहट थाने के सात पुलिसकर्मी भी हैं। वहीं, नगर निगम के एक और कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा वायरस की चपेट में आए सात लोगों की सोमवार को मौत हो गई। आलमबाग में सोमवार को भी 22 लोग और चंद कदम की दूरी पर कृष्णानगर में 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह इंदिरानगर में 18 तो गोमतीनगर में 19 और गोमती नगर विस्तार में दो लोगों में वायरस मिले। चौक में 12लोग, हजरतगंज में 15, आशियाना में 10, नाका में सात, हुसैनगंज में छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
Also Read: लखनऊ में 20 घंटे तक लेवल थ्री-अस्पताल में कोरोना का मरीज नहीं हो सका शिफ्ट, उखड़ी सांस
लोकभवन तृतीय तल पर समीक्षा अधिकारी पॉजिटिव
लोकभवन के तीसरे तल पर नागरिक उड्डयन विभाग में कार्यरत एक समीक्षा अधिकारी संक्रमित मिला है। शासन ने तृतीय तल को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है।
जान गंवाने वालोें में चार राजधानी के
सोमवार को वायरस की चपेट में निरालानगर निवासी बुजुर्ग (72) की केजीएमयू में मौत हो गई। इसी तरह इंटीग्रल कॉलेज में 25 जुलाई को भर्ती कराए गए लखनऊ विवि से रिटायर बुजुर्ग (81) की सोमवार सुबह मौत हो गई। त्रिवेणीनगर निवासी वृद्ध (67) को एरा कॉलेज में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :- लखनऊ: व्यापार मंडल ने चलाया जागरूकता अभियान, “कोरोना की टूटे चैन”
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments