Lucknow Corona virus Update: राजधानी में सोमवार को डॉक्टर और कर्मचारी समेत 282 कोरोना के नए मरीज पाए गए। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे से शासन तक अफरातफरी मची हुई है। बता दें, रविवार को एआरएम समेत 392 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड रहा। ऐसे में राजधानी में अब कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 4023 हो गया हैं।
मौत का आंकड़ा 53 पहुंचा
अफसर छिपाने लगे आंकड़ा
शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 3923 हो गई है। इसमें जुलाई में मरीजों का रिकॉर्ड टूट गया। अब तक सर्वाधिक एक दिन में मरीजों की संख्या 308 थी। वहीं रविवार को 392 हो गई। एक जुलाई से 19 जुलाई तक सिर्फ मरीजों का आंकड़ा 2,676 हो गया है। सीएमओ दफ्तर की भारीभरकम टीम कागजों में तैयारी पुख्ता दिखाकर शासन को भेजती रही। जमीनी कार्रवाई में लापरवाही चरम पर रही। वहीं, मरीजों की भरमार से अव्यवस्था उजागर हो गई। शासन से फटकार पड़ी। ऐसे में अब अफसर मरीजों का ब्योरा ही छिपाने लगे।
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments