Lucknow metro:- मेट्रो से सफर करने के लिए यात्रियों के सामने दो विकल्प है। पहला काउंटर से टोकन लेकर यात्रा कर सकता है और दूसरा विकल्प गो स्मार्ट कार्ड है। गो स्मार्ट कार्ड के कई फायदे हैं। लखनऊ मेट्रो इन्हीं फायदों में से एक फायदा यात्रियों को और देने जा रहा है। कोरोना जैसी महामारी के दौरान अगर गो स्मार्ट कार्ड धारक का कोई मित्र या जानने वाला नगदी के लेनदेन से बचना चाहता है तो वह गो स्मार्ट कार्ड से स्टेशनों पर लगी मशीनों व काउंटर से टोकन लेकर यात्रा कर सकता है। यह सुविधा सात सितंबर से यात्रियों को मेट्रो देगा। यही नहीं यात्री अपने बैलेंस राशि के हिसाब से अपने परिचितों को सफर करा सकता है। मेट्रो का अधिकतम टिकट साठ रुपये का है। राजधानी में सत्तर हजार से अधिक गो स्मार्ट कार्ड धारक है। प्रतिदिन 35 हजार से अधिक यात्री गो स्मार्ट कार्ड से ही सफर करते हैं।
Also Read:-
लखनऊ मेट्रो लगभग सभी स्टेशनों पर हेल्थ डेस्क का निर्माण कराएगा। जरूरत पड़ने पर यहां यात्री को प्रारंभिक सलाह दी जाएगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित यार्ड से निकलने से पहले ही सैनिटाइज कर दिया जाएगा। वहीं स्टेशन रात में सैनिटाइज व धुले जाएंगे। उन्होंने बताया कि गो स्मार्ट कार्ड से सफर करने पर पहले की तरह दस फीसद की छूट मिलेगी। खास बात रहेगी गो स्मार्ट कार्ड को ऑटोमेटिक फेयर गेट में टच नहीं करना पड़ेगा, छह से आठ सेेंटीमीटर की दूरी पर वह कार्ड को रीड कर लेगा।
सर्दी जुकाम होने पर नहीं मिलेगा प्रवेश
मेट्रो ने यात्रियों से अपील की है कि अगर आपके बुखार है या सर्दी व जुकाम तो मेट्रो से सफर करने से बचे। क्योंकि इसके कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में सफर करने वाले अन्य यात्रियों के लिए भी घातक हो सकता है। इसलिए लखनऊ मेट्रो ने ऐसे यात्रियों को प्रवेश मेट्रो परिसर में देने से बचेगा।
एक बार में दो हजार टोकन होगें सैनिटाइज
लखनऊ मेट्रो ने अपने सभी स्टेशनों पर टोकन रखने के लिए अल्ट्रा वायलेट बाक्स रखे हैं। यूपीएमआरसी के डीजीएम प्रथम हितेश चंदानी का दावा है कि यात्रियों द्वारा इस्तेमाल किए हुए टोकन इसमें डालने के बाद जो भी टोकन में विषाणु होंगे, वह अल्ट्रा वॉयलेट से नष्ट हो जाएंगे। प्रत्येक बाक्स में दो हजार टोकन रखने की क्षमता है।
यह भी पढ़ें –
लखनऊ में आज मिले 791 कोरोना संक्रमित, प्रदेश में कोरोना के 5061 नए मामले, 64 मरीजों की थमीं सांसें
लखनऊ के बाद अब अडाणी समूह के हाथों में मुंबई एयरपोर्ट की भी कमान, खरीदेगा 74 फीसदी हिस्सेदारी
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments