योगी सरकार निर्देश पर महानगर व्यापार मंडल की तरफ से साथी दुकानदारों के साथ कोविड हेल्प डेस्क से संबंधित जानकारी साझा की गई. इस अवसर पर महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व दवा विक्रेता समिति लखनऊ के अध्यक्ष विनय शुक्ला साथ नगर निगम के नोडल अफसर एस. आर. कृष्णा, गोलमार्केट महानगर व्यापार मंडल के महामंत्री एस. शेट्टी जी व नगर निगम जोन तीन के अधिकारी तथा महानगर थाने के अधिकारी मौजूद रहे. एक लक्ष्य के तहत दुकानदारों को हेल्प डेस्क से संबंधित बैनर बांटे गए तथा कोरोना को लेकर जो बचाव के उपाय हैं उसकी जानकारी दी गई. जिससे कि दुकनदार भाई अपने यहां आने वाले ग्राहकों को भी इसके प्रति जागरूक कर सकें.
Also read: लखनऊ में 20 घंटे तक लेवल थ्री-अस्पताल में कोरोना का मरीज नहीं हो सका शिफ्ट, उखड़ी सांस
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में रेकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 हजार 578 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 31 लोगों ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते दम तोड़ दिया. अब प्रदेश में कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या 26 हजार 204 पहुंच चुकी है. अबतक प्रदेश में इस महामारी की वजह से 1 हजार 456 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है.
Also Read: अनलॉक-3.0 में सरकार थिएटर और जिम खोलने के मूड में, पर इन व्यवसायों पर लटका रह सकता है ताला
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments