राजधानी लखनऊ में जल निगम में कार्यरत और रिटायर कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। इस वजह से करीब 22 हजार परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
यूपी जल निगम समन्वय समिति के प्रवक्ता डीपी मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में साढ़े दस हजार नियमित और 12 हजार रिटायर्ड कर्मचारियों को चार महीने से भुगतान नहीं हुआ है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी रिटायर्ड कर्मचारियों को हो रही है। पेंशन न मिलने से कई पेंशनरों को दवाइयां खरीदने और इलाज करवाने में परेशानी हो रही है। जल निगम के एक जेई ने बताया कि समय से वेतन न मिलने की वजह से लोन की मासिक किस्त और बच्चों की फीस तक नहीं जमा कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- लखनऊ में बदला कन्टेनमेंट जोन का नियम, प्रदेश सरकार ने लिया फैसला, अब ये होगा नया दायरा
कार्य बहिष्कार की चेतावनी
उन्होंने बताया कि इसको लेकर आधा दर्जन से ज्यादा पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन वेतन नहीं मिला। कर्मचारियों ने जल्द ही वेतन न मिलने की स्थिति में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। दलील है कि उनका 2100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पहले से पास है। इसके बावजूद समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है।
Also read :- लखनऊ में सजी बकरा मंडी, 1.80 लाख रुपये की जमुना पारी जोड़ी लोगों को लुभा रही
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments