Lucknow News :- अप्रैल महीना अभी शुरू नहीं हुआ है। लेकिन अभी से लखनऊ समेत देश के कई शहरों में गर्म हवाओं यानी लू (Heat Wave) का असर दिखाई देने लगा है। हाल ही में मौसम विशेषज्ञों की मानें तो उत्तर प्रदेष समेत दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल भीषण गर्मी का प्रकोप दिखाई दे सकता है।
सुबह की धूप ही अब असहनीय हो रही है। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत में मार्च महीने के आखिरी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। गर्मी बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेष के कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र (Maharashtra) और राजस्थान (Rajasthan) में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है।
सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 206 है।
यह भी पढ़ें:-
लखनऊ दुबग्गा चौराहे पर जाम देख महिला का मंगलसूत्र छीनकर भागा बदमाश, पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा
गोमती नगर में मकान मालिक ने नाबालिग को बॉय फ्रेंड से बात करते हुए पकड़ा, फिर हर रोज करने लगा रेप
लखनऊ की ये लाल बारादरी इमारत, जहाँ नवाब वाजिद अली शाह तक की ताजपोशी हुई, जानें – पूरी दास्तां
देश की सियासत से लेकर बॉलीवुड तक है लखनऊ की अलग पहचान
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
One Comment