Lucknow :- जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेश के बाद बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी गुरुवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। करीब छह महीने बाद खुले बड़ा इमामबाड़ा में सैर करने आए पर्यटकों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थीं। लोगों को सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है।
इस दौरान टिकट घर में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि अभी ऑफलाइन टिकट दिया जा रहा है। इसके अलावा आधे एक घंटे के अंदर ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा भी चालू हो जाएगी। अब तक करीब 70 लोग आ चुके हैं। वहीं पिक्चर गैलरी और छोटा इमामबाड़ा में सुबह से ही कम संख्या में लोग पहुंचे।
यह भी पढ़ें – रेजीडेंसी से जुड़े कुछ रहस्य आपके रोंगटे खड़े करेंगे तो कुछ आपकी आंखें खोल देंगे।
कानपुर से खास बड़ा इमामबाड़ा घूमने आए विनोद ने बताया कि मैं पहले भी यहां कई बार आ चुका हूं। आज इतने दिनों बाद आकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। अंदर बेहद शांति और सुकून देखने को मिला।
पीजीआई से लकी कौशल और विजय कौशल ने बताया कि मैं अपने दोस्त को बड़ा इमामबाड़ा घुमाने लाया हूं। पहले भी यहां आता रहा हूं। सुल्तानपुर से आए दिलीप ने बताया कि मेरा पहला अनुभव बेहद खास रहा। मौसम भी काफी अच्छा हो गया है इसलिए घूमने में भी मजा आया।
सआदतगंज से घूमने आए अजय, विक्रांत, विशेषता, दिव्या ने बताया कि आज सुबह से ही मौसम अच्छा था। इसलिए दोस्तों को फोन किया और सब लोग साथ में घूमने चले आए। अचानक से हम लोगों का प्लान बना पहले से कोई तैयारी नहीं थी। पीजीआई से लकी कौशल और विजय कौशल ने बताया कि मैं अपने सुल्तानपुर से आए दोस्त को बड़ा इमामबाड़ा घुमाने लाया हूं। हम पहले भी यहां आता रहे हैं। दिलीप ने बताया कि मेरा पहला अनुभव बेहद खास रहा। मौसम भी काफी अच्छा हो गया है इसलिए घूमने में भी मजा आया। अंदर साफ सफाई देखने को मिली।
Also Read :-
लखनऊ में 100 रूपए से कम में खाना हो तो इन 10 जगहों पर ज़रूर जाएं
लखनऊ की ये लाल बारादरी इमारत, जहाँ नवाब वाजिद अली शाह तक की ताजपोशी हुई, जानें – पूरी दास्तां
लखनऊ में यहां मिलते हैं हर मर्ज की दवा वाले पान,सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है ये पान!
बाकी स्टेशनों से अलग है लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन, उस वक्त 70 लाख आई थी लागत
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments