जितनी बिजली खर्च कर रहे हैं, उसका पैसा बिजली विभाग के खाते में अगर निर्धारित तिथि तक नहीं आया तो बिजली कटना तय मानिए। क्योंकि लेसा ने राजधानी के सभी ऐसे बकाएदारों की लिस्ट तैयार करवाई है, जो बिजली तो खूब खर्च करते हैं, लेकिन जब बिल देने की बारी आती है तो समय से जमा नहीं करते। अगर जमा किया तो आधे से भी कम पैसा जमा करके बिजली का भरपूर उपयोग किया करते हैं। ऐसे बकाएदारों पर शिकंजा कसने का काम शुरू कर दिया गया है।
सिस गोमती के मुख्य अभियंता विपिन जैन ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से सिस गोमती के अंतर्गत आने वाले बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। यही नहीं दस हजार रुपये से ज्यादा किसी का भी बिल बाकी है तो उनके कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं। दिसंबर 2021 से बकाएदारों ने बिल जमा करने में आनाकानी शुरू कर दी थी, करीब चार माह से हजारों उपभोक्ताओं ने पूरा बिल ही जमा नहीं किया। इससे कई सौ करोड़ का बिल मध्यांचल के अंतर्गत आने वाले 19 जिलों पर बाकी है। अब ऐसे बकाएदारों की अधीक्षण अभियंताओं ने अपने सर्किल में लिस्ट बनवाई है। इनमें अपार्टमेंट, टाउनशिप व भारी लोड वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित करके बकाया वसूलने के लिए अभियंता भेजे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- लखनऊ: मार्च में ही तेज धूप से बेहाल हो रही राजधानी, तापमान पहुंचा 39 डिग्री के पार
अगर मौके पर बिल जमा नहीं किया जा रहा है तो कनेक्शन काटने में कोई गुरेज न करने के निर्देश दिए गए हैं। शहीद पथ स्थित अंसल व ओमेक्स टाउनशिप की बिजली इसी क्रम में काट दी गई। अंसल पर करीब 13 करोड़ बाकी था और ओमेक्स पर करीब 1.73 करोड़ रुपये। कई घंटे बिजली न आने पर दोनों विकासकर्ताओं ने कुछ धनराशि जमा करके बिजली जुड़वाई। वहीं वृंदावन योजना में साम्य अपार्टमेंट में दो कनेक्शन हैं, इन पर भी 24 व 20 लाख रुपये का बकाया है। इनकी बिजली काट दी गई। वृंदावन योजना के अधिशासी अभियंता सौरभ ने बताया कि अब वृंदावन योजना में अन्य अपार्टमेंट का बिल देखा जा रहा है, जिसका बाकी है, उसको चेताते हुए बिल जमा करने का आग्रह किया जाएगा, अन्यथा कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
बड़े बकाएदार हर खंड में मौजूद
बिजली विभाग के अभियंताओं ने बताया कि अमीनाबाद, आलमबाग, हजरतगंज, भूतनाथ, गोमती नगर, महानगर, विश्विवद्यालय, वृंदावन योजना, निराला नगर, अलीगंज, कानपुर रोड सहित सभी 26 डिवीजनाें पर कुछ न कुछ बकाया है। अभियंताओं का तर्क है कि उन पर वरिष्ठ अफसरों का दबाव है और अधिक से अधिक राजस्व जमा कराने के लिए कहा गया है।
खबरें और भी हैं :-
लखनऊ दुबग्गा चौराहे पर जाम देख महिला का मंगलसूत्र छीनकर भागा बदमाश, पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा
गोमती नगर में मकान मालिक ने नाबालिग को बॉय फ्रेंड से बात करते हुए पकड़ा, फिर हर रोज करने लगा रेप
लखनऊ की ये लाल बारादरी इमारत, जहाँ नवाब वाजिद अली शाह तक की ताजपोशी हुई, जानें – पूरी दास्तां
देश की सियासत से लेकर बॉलीवुड तक है लखनऊ की अलग पहचान
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
One Comment