भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के बावजूद सरकार अब अर्थव्यवस्था को जोर देने के लिए हर महीने नई छूटों का ऐलान कर रही है। पहले जून में लॉकडाउन खोलने के बाद अनलॉक-1 लगाया गया। वहीं, इस महीने अनलॉक-2 के तहत इन छूटों का दायरा बढ़ाया गया और कर्फ्यू में छूट देने के साथ अंतरराज्यीय परिवहन सेवा को भी पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू के समय को घटाया गया था। अब सरकार 31 जुलाई के नजदीक आने के साथ ही अनलॉक के फेज-3 का ऐलान करने वाली है।
यह भी पढ़े :- लखनऊ में होम आइसोलेशन यानी बाथरूम में बिस्तर, सीढ़ियों पर भोजन,
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे फेज में फिलहाल स्कूलों और मेट्रो ट्रेन सेवाओं को बंद ही रखा जाएगा। हालांकि, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B मिनिस्ट्री) ने गृह मंत्रालय के सामने सिनेमा हॉल खोलने का प्रस्ताव रखा है। I&B मिनिस्ट्री ने इसके लिए सिनेमा हॉल संचालकों से बात भी की है। बताया जा रहा है कि फिल्म थिएटर के संचालक शुरुआती चरण में जल्द से जल्द 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ हॉल खोलना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने इन्हें 25 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का प्रस्ताव दिया है, वह भी सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइंस को पूरा करने के साथ।
यह भी पढ़े :- लखनऊ के शॉपिंग मॉल में भी मिलेगी महंगी और ब्रांडेड शराब, आबकारी विभाग ने दी अनुमति
तीसरे फेज में सिनेमा हॉल्स के अलावा जिम खोलने की भी छूट मिल सकती है। इस मामले में राज्यों को उनके कोरोनावायरस के हालात के मुताबिक निर्णय लेने की छूट दी जाएगी। बता दें कि बीते कई दिनों से देशभर में जिम मालिक लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान का हवाला देते हुए जिम खोलने की मांग उठा रहे हैं। इसी के मद्देनजर सरकार आगे फैसला ले सकती है। इसके अलावा मॉल्स को भी पूरी क्षमता के साथ खुलने की इजाजत मिल सकती है।
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
2 Comments