Lucknow News Update: शहर में कोरोना भयावह हो गया है। हर दिन मरीजों का रिकॉर्ड बन रहा है। रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 449 नए मरीज पाए गए हैं। बता दें, इससे पहले यानी शनिवार को 429 नए संक्रमित मिले। उधर, राहत की बात यह रही कि अस्पतालों 482 मरीजों ने बीमारी से जंग भी जीत ली है। सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की रविवार को मौत हो गई। वहीं, शनिवार को तीन मरीजों की मौत हो गई, जिसमें से दो लखनऊ के थे।
यह भी पढ़े :- अनलॉक-3.0 में सरकार थिएटर और जिम खोलने के मूड में, पर इन व्यवसायों पर लटका रह सकता है ताला
लखनऊ में दो की मौत
कोरोना वायरस का जानलेवा हमला जारी है। अस्पताल में भर्ती मरीजों का हार्ट-फेफड़ा फेल हो रहा है। ऐसे में वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की सांसें थम रही हैं। शनिवार को चार मरीजों की मौत हो गई। इसमें तीन लखनऊ निवासी हैं। केजीएमयू में भर्ती कोरोना के तीन मरीज जिंदगी से जंग हार गए। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर के मुताबिक प्रतापगढ़ तकवा निवासी 22 वर्षीय युवक को 22 जुलाई को भर्ती कराया गया। उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। मरीज को वेंंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। युवक का हार्ट-फेफड़े फेल हो गए। सुबह पांच मरीज की सांसें थम गईं।
प्रदेश में टॉप पर लखनऊ
शहर में कोरोना का संक्रमण चरम पर है। लखनऊ में एक्टिव केसों की संख्या 3337 पहुंच गई है। यह प्रदेश में सर्वाधिक है। इसके अलावा जुलाई में एक भी दिन वायरस का चेन ब्रेक नहीं हुआ। 10 जुलाई से लगातार 150 से 300 रोज मरीज संक्रमित हो रहे हैं। स्थिति यह है कि अब तक 5,760 कुल मरीज हो चुके हैं। इसमें जुलाई में 4,513 मरीजों को वायरस ने निशाना बनाया है।
यह भी पढ़े :- लखनऊ में होम आइसोलेशन यानी बाथरूम में बिस्तर, सीढ़ियों पर भोजन,
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
Hi there, yes this article is in fact good and I have learned lot of things from it regarding blogging.
thanks.