शहर में कोरोना मरीजों की भरमार हो गई है। ऐसे में मरीजों के इलाज की व्यवस्था चरमरा गई है। लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीज को 20 घंटे तक कोविड-लेवल के लेवल थ्री अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जा सका। अस्पताल के अफसरों ने कई बार सीएमओ कार्यालय मरीज के रेफर के लिए संपर्क साधा। दोपहर में मरीज की मौत हो गई। इस दौरान जमकर बवाल हुआ।
आलमबाग निवासी 48 वर्षीय मरीज को कोरोना हो गया। तीन दिन पहले उसे लोकबंधु अस्पताल शिफ्ट किया गया। यहां मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। लिहाजा, डॉक्टरों ने मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा। शनिवार को उसकी हालत बेकाबू हो गई। फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया। निमोनिया के चलते रेस्परेटरी सिस्टम गड़बड़ा गया। वहीं, मरीज में कार्डियक व डायबिटीज की पहले से समस्या थी। इलाज में जुटे डॉक्टरों ने अस्पताल की अधीक्षका से संपर्क साधा। मरीज की हालत गंभीर बताकर कोविड के लेवल थ्री हॉस्पिटल रेफर करने की गुजारिश की। लिहाजा, शनिवार शाम साढ़े चार बजे के करीब अस्पताल की सीएमएस डॉ. अमिता ने सीएमओ कार्यालय संपर्क साधा। मरीज की हालत नाजुक बताकर लेवल थ्री हॉस्पिटल में शिफ्ट कराने को कहा। लोकबंधु अस्पताल में संबंधित मरीज का मैनेजमेंट मुश्किल बताया। मगर, रविवार दो पहर तक मरीज को पीजीआइ, लोहिया, केजीएमयू जैसे अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जा सका। उसमें मल्टी ऑर्गन फेल्योर हो गया। डेढ़ बजे के करीब मरीज की सांसें उखड़ गईं। ज्ञात हो कि लोकबंधु अस्पताल लेवल -टू का है। इसमें सीविर मरीजों का इलाज मुश्किल है।
यह भी पढ़े :- अनलॉक-3.0 में सरकार थिएटर और जिम खोलने के मूड में, पर इन व्यवसायों पर लटका रह सकता है ताला
गार्ड और वार्ड ब्वॉय में मारपीट, मरीजों में दहशत का माहौल
मरीज की मौत पर परिजनों में आक्रोश छा गया। गंभीर मरीज को समय गत दूसरे अस्पताल में भर्ती न हो पाने को लेकर हंगामा किया । तोड़फोड़ की। ऐसे में गार्ड-वार्ड ब्वॉय से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। कोविड अस्पताल में बवाल को लेकर भर्ती मरीजों में दहशत फैल गई। यहां कई मरीज भर्ती हैं। वहीं कर्मचारी बेहोश हो गया। डॉक्टर ने खुद पीपीई किट पहनकर शव पैक किया।
लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस ने क्या कहा?
लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस डॉ. अमिता के मुताबिक, कोरोना का मरीज गंभीर था। उसे लेवल थ्री के अस्पताल में रेफर किया गया था। शनिवार को सीएमओ कार्यालय संपर्क किया गया। काफी प्रयास के बावजूद कहीं शिफ्ट नहीं हो सका। रविवार दोपहर में मरीज की मौत हो गई। आक्रोशित तीमारदारों ने स्टाफ के साथ मारपीट की। शव को पैक कर वाहन से भेज दिया गया।
यह भी पढ़े :- लखनऊ में होम आइसोलेशन यानी बाथरूम में बिस्तर, सीढ़ियों पर भोजन,
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments