आपने अभी तक दहेज से जुड़े तमाम मामले सुने होंगे. कोई कार तो कोई बाइक, कभी-कभी सोने की चेन के लिए लोग रिश्ते तोड़ देते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना कि बहू रजाई लाना भूल गई हो तो सास ने उसकी सुहागरात ही रोक दी. पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में यह मामला आया तो सभी काउंसलर भी चौंक गए. युवती ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत एसपी दिनेश कुमार सिंह से की है. रिश्ता टूटने से बच जाए इसलिए एसपी ने मामले को महिला थाने में आयोजित होने वाले परिवार परामर्श शिविर में भेज दिया. हालांकि शिविर में जब काउंसलर की टीम ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर एक-एक कर बातें सुनी तो प्रार्थना पत्र में लिखी गईं बातों से अलग ही मामला नजर आया.
मसौली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती जिसकी शादी लखनऊ में एक सरकारी चिकित्सालय में संविदा पर काम करने वाले युवक के साथ 25 फरवरी 2024 को हुई थी. युवती के मुताबिक उसके पिता का निधन हो चुका है. मां-भाइयों ने दहेज में अन्य सामान के साथ कार भी दी. विदा होकर ससुराल पहुंची तो वहां सास का रुख कुछ देर बाद बदल गया.
दुल्हन ने आरोप लगाया, ‘दूसरी मंजिल पर अकेली रात 10 बजे तक बैठी रही. किसी ने चाय-पानी तक नहीं पूछा तो नीचे उतरकर सास के पास गई और अपना कमरा पूछा. सास ने कमरा बताया लेकिन कमरे में रजाई नहीं थी. फरवरी में जाड़ा रजाई ओढ़ने लायक था. सास से पूछा तो बोली तुम्हारी मां-भाइयों ने रजाई नहीं दी है, तो बिना रजाई के सो जाओ. यह सुनकर खुशियां काफूर हो गईं. आंखों से आंसू गिरने लगे. कलेवा का सामान जिस चादर में बंधा रखा, उस चादर को मांगा तो सास ने कहा कि इसे जरूर ले जाओ, तुम्हारे ही मायके का है.
यह भी पढ़ें:-
लखनऊ में बिताए बचपन को याद कर सिसक उठी थीं उर्फी, दर्दभरी कहानी सुन कांप जाएँगे आप
इन जगहों पर जाए बिना, लखनऊ घूमना है अधूरा – Top 20 Places To Visit In Lucknow
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments