लखनऊ के इन्दिरानगर में युवती ने दोस्त के खिलाफ वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती की दोस्ती आठ साल पहले बीकेटी अचरामऊ निवासी समीर उर्फ छोटू से हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बात होती थी।
युवती के अनुसार जनवरी 2020 में समीर ने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिला कर बेहोश कर दिया था। फिर आरोपी युवती को अपने कमरे में ले गया। जहां युवती का आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना ली। कुछ वक्त पहले युवती को समीर की इस हरकत के बारे में पता चला। जिसके बाद उसने समीर से दोस्ती तोड़ दी। इस बीच युवती की शादी दूसरी जगह तय हो गई। यह बात पता चलने पर समीर शादी तोड़ने का दबाव बनाने लगा।
समीर ने धमकी देते हुए कहा कि दूसरे युवक से शादी करने पर वह युवती की वीडियो वायरल कर देगा। इंस्पेक्टर इन्दिरानगर क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Also Read:-
लखनऊ: लोहिया संस्थान में मरीजों को करना पड़ रहा मुश्किलों का समना, समय पर नही हो रही सर्जरी
लखनऊ में हर तीन घंटे में मिल रहे 100 से अधिक पॉजिटिव, होम आइसोलेशन प्रभारी भी संक्रमित
आखिर मच्छर क्यों पीते हैं इंसानों का खून? शोध में हुआ खुलासा
लखनऊ में हर तीन घंटे में मिल रहे 100 से अधिक पॉजिटिव, होम आइसोलेशन प्रभारी भी संक्रमित
यूपी में अब दुकानें सुबह 9 से रात 9 तक खुलेंगी, खत्म होगा शनिवार का लॉकडाउन
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments