लखनऊ के सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंक में अब कोरोना मरीज व उनके परिजनों को मुफ्त खून मिलेेगा। वहीं, इसके लिए उन्हें कोई डोनर नहीं देना होगा। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। केजीएमयू, बलरामपुर, सिविल, लोहिया समेत अन्य सरकारी ब्लड बैंक में अब भी खून का संकट बना हुआ है।
हालांकि, अब कोरोना संक्रमित की सर्जरी, डिलीवरी आदि में खून की जरूरत होने पर कोई भी डोनर नहीं लिया जाएगा। बिना डोनर कोरोना मरीजों को खून मुहैया कराया जाएगा। केजीएमयू ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. तुलिका चंद्रा के मुताबिक, कोरोना मरीज व उनके परिजन को बिना डोनर खून दिया जा रहा है। सिविल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कोरोना मरीजों को बिना डोनर खून देने के निर्देश मिले हैं।
हॉटस्पॉट के डोनर का नहीं लिया जा रहा खून
Also read:
लखनऊ: DM ने KGMU को भेजा नोटिस, कोरोनावायरस के हजारों मरीजों की रिपोर्ट गायब
सरकारी अस्पताल व संस्थानों में हॉटस्पॉट से आने वाले डोनर का खून अभी सरकारी ब्लड बैंक में नहीं लिया जा रहा है। इनमें कोरोना होेने की आशंका है। यह इन डोनरों के लिए मुसीबत बना हुआ है।
बिना लक्षण वाले न कराएं जांच : डीएम
डीएम अभिषेक प्रकाश ने अपील की है कि केवल लक्षण वाले कोविड जांच न कराएं। वहीं, जांच कराते समय सही मोबाइल नंबर व पता लिखवाएं। पहचान बदलकर बार-बार जांच न कराएं। उधर, निजी अस्पतालों की निगरानी को अफसर नियुक्त किए गए हैं। ये इन अस्पताल की रिपोर्ट कमांड अफसर को भेजेंगे।
यह भी पढ़े –
कोरोना की दवा ‘कोविहॉल्ट’ LUPIN ने की भारत में लॉन्च, जानें- कीमत
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 40.96 लाख का सोना, बैग की बिडिंग में छिपाया था
सावधान! अब आलू भी हुआ मिलावटी, मिलावटखोर कर रहे हैं सीमेंट का इस्तेमाल
लखनऊ में बदल रही होटल इंडस्ट्री: घर के साथ-साथ अब वर्क फ्रॉम होटल का भी ट्रेंड
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments