हम सबने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ देखी और हर किसी के दिलों पर दस्तक दे गई है यह फिल्म। वजह चाहे जो समझिए, सुशांत की आखिरी फिल्म, फिर जरूरत से ज्यादा इमोशनल कर देने वाले एंगल या फिर उनकी जिंदादिली… बहुत सारी वजहें हैं फिल्म से जुड़ने की। कई बार फिल्म में सुशांत को देखकर ऐसा लगा जैसे यह फिल्म उनकी असल जिंदगी कही कहानी से बहुत कुछ मिलती-जुलती हो। जी हां, इस फिल्म में 5 ऐसी बातें हैं, जो बताती हैं कि फिल्म में उनकी रियल लाइफ को शामिल किया गया।
1. शाहरुख का सीन करते वक्त सुशांत अपने ऑरिजनल लुक में आ गए थे
2. कहने को ही सही, लेकिन ऐस्ट्रोनॉट भी बने फिल्म में
जब पहली बार सुशांत का किरदार मैनी कीज़ी के घर पहुंचता है और उनकी मां पूछती हैं कि तुम काम क्या करते हो? मैनी का जवाब है- मैं ऐस्ट्रोनॉट हूं, जबकि वह कुछ भी कह सकते थे। सुशांत सिंह राजपूत ने एक बार बताया था कि वह बचपन से एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे और नासा जाना चाहते थे लेकिन नहीं जा पाए थे। आखिरकार साल 2017 में वह उन्हें एक वर्कशॉप के लिए नासा जाने का मौका मिला था। हालांकि, मैनी ने फिल्म में बस यूं ही कहा, लेकिन आप जानते ही होंगे कि अंतरिक्ष, खगोल, आसमान तारे… इन सबमें उनकी जान बसती थी। सुशांत जिस घर में रह रहे थे, वह उन्होंने इसलिए ही लिया था कि वहां से वह आसमान और तारों को खुलकर देख सकें, क्योंकि सामने समंदर था और किसी तरह की बाधा नहीं। सुशांत ने 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी। उनका यह प्लॉट ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है और कहते हैं कि अपने प्लॉट पर नजर रखने के लिए एक दूरबीन भी खरीदी थी। उनके पास एडवांस टेलिस्कोप 14LX00 था।
3. सुशांत ने कहा- अंकल बड़े-बड़े सपने देखता हूं मैं
सुशांत यानी मैनी और कीज़ी के पापा- मिस्टर बासु, दोनों बारिश में साथ बैठकर बियर पी रहे हैं, जब वह कहते हैं- अंकल, मैं बड़े-बड़े सपने देखता हूं, लेकिन उसे पूरा करने का मन नहीं करता। आप एक बार के लिए ठहर जाएंगे, कि ये क्या बोल गए सुशांत, ये तो उनकी जिंदगी की कहानी है। फर्क सिर्फ इतना ही कि रियल लाइफ में ऐसे कई बड़े सपनों को पूरा करने के लिए वह कदम भी बढ़ा चुके थे। सुशांत सिंह राजपूत गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए हमेशा आगे आकर मदद करते रहे। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को वर्कशॉप के लिए नासा भी भेजा था और उन्होंने वहां गोल्ड मेडल भी जीता था। इतना ही नहीं 100 बच्चों को NASA भेजने का उनका सपना था। प्लेन उड़ाना भी उनके बड़े सपनों में से एक था, जिसे पूरा करने करने के लिए उन्होंने एक छोटा प्लेन भी खरीदा था।
4. सुशांत का अधूरा प्यार
सुशांत की लाइफ के बारे में आज हम सभी जान चुके हैं। हर किसी का चहेते सुशांत की रियल लाइफ की लव लाइफ अधूरी ही रह गई। जहां सुशांत 2016 में शादी करने की तैयारी में थे, वहीं उनकी लाइफ में प्यार वाला सपना कभी पूरा ही न हो सका। फिल्म में भी कुछ ऐसा ही है, जिसमें जिंदादिल मैनी अपने कीज़ी से प्यार तो बहुत करता है, लेकिन अंत बहुत ही दर्दनाक है।
6. आखिरी गर्लफ्रेंड बंगाली
फिल्म में ‘मैनी’ की गर्लफ्रेंड ‘कीज़ी’ बंगाली हैं और उनकी रियल लाइफ में भी अपने आखिरी दिनों में रिया चक्रवर्ती उनकी लाइफ में थीं। हालांकि, रिया ने कभी सुशांत के रहते इस बात को खुलकर नहीं स्वीकारा था, लेकिन उनकी मौत के बाद उन्होंने एक पोस्ट में जरूर बताया कि वह सुशांत की गर्लफ्रेंड थीं।
5. मैनी के किरदार का अंत
फिल्म में सुशांत यानी मैनी के किरदार का अंत दर्शकों और उनके फैन्स के लिए सबसे बड़ा धक्का है। फिल्म का क्लाइमैक्स कुछ भी हो सकता था, लेकिन जो हुआ वह दर्शकों के लिए सबसे दर्द भरा अंत है। फिल्म के अंत में जिस तरह लोग मैनी की फिल्म को देखकर उन्हें याद कर रहे हैं, रियल लाइफ की कहानी इससे बिल्कुल अलग नहीं।
0 Comments