लखनऊ के सुशांत गोल्फ़ सिटी स्थित इस स्टार्टअप का मानना है कि अगर लोग अपने दिन की शुरुवात थोड़ी सी खुशी के साथ करें तो उनके स्वास्थ, सुकून एवं व्यवसाय पे एक सकारात्मक असर पड़ता है। इसी सोच को “DAILYJOY” ने अपने कंपनी की विचारधारा बना ली है और उनका मिशन ये है कि, किसी न किसी तरह से वो लखनऊ के परिवारों की सुबह को सुनहरा बना सकें।
“DAILYJOY” एक ऐसा स्टार्टअप है जो रोज़ सुबह – सुबह आपके घर तक आपकी अति आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध,दही,फल,सब्जियां,अंडा,ब्रेड इत्यादि आपके घर पंहुचा देता हैं। पहले महीने इनकी पूरी सेवाए बिलकुल मुफ्त होती है। अभी कंपनी का ऑफर चल रहा है इसीलिए कंपनी द्वारा एक सप्ताह के लिए Amul दूध बिलकुल मुफ्त दिया जा रहा है!
Download the app – DAILYJOY
“DAILYJOY” के फाउंडर सतीश शर्मा का मानना है की ऐसी मूल सेवाएं इनकी कंपनी से जुड़े सैकड़ों परिवारों का जीवन आसान बनाती है। सतीश शर्मा का मानना है की अगर परिवारों को हर रोज़ उनका दूध, दही, ताज़ा फल एवं सब्जी किफायती दाम पे सुबह 8 बजे तक पंहुचा दी जाये, तो उनके समय का, उनके पैसे का एवं कोरोना के संकट से उनका बचाव किया जा सकता है। बस इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए वो पिछले 6 महीने से बिना एक भी दिन का ब्रेक लिए निरंतर अपनी सेवा को बेहतर से बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। वो चाहते हैं की आप भी उनकी सर्विस को बिना एक भी रूपए खर्च किये एक बार ज़रूर आजमाएं।
Download the app – DAILYJOY
दशहरा के शुभ अवसर पे DailyJoy ने पूजा, पारण अवं प्रसाद के भी सभी वस्तुओ को पहुंचना शुरू कर दिया है। मजे की बात ये है की आप DailyJoy ऍप से यहाँ तक की डांडियां भी मंगा सकते हैं। अगर आप भी उनकी सर्विस आजमाना चाहते हैं और 50 रूपए वेलकम बोनस एवं एक सप्ताह के लिए दूध बिलकुल फ्री चाहते हैं तो आज ही DAILYJOY ऍप डाउनलोड करें।
Download the app – DAILYJOY
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments