Corona Update:- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लगातार प्रयासों के बावजूद राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण रोज नए कीर्तिमान बना रहा है। शुक्रवार को फिर रिकॉर्ड 7,103 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यह संख्या अब तक एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों में सर्वाधिक है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1,50,652 नमूनों की जांच की गई। इससे पहले 10 सितंबर को 7,042 नए मरीज मिले थे और उस दिन 1,49,311 नमूनों की जांच की गई थी। अब राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 2,99,132 पहुंच गया है। वहीं अभी तक कुल 2,27,442 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। यानी अभी तक 76 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं। वहीं शुक्रवार को 76 लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 4,282 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 67,321 हो गए हैं। अब तक राज्य में कुल 72,17,980 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें –
लखनऊमें महिलाओं के मुकाबले पुरूषों में कोरोना संक्रमण अधिक, आंकड़ों में हुआ खुलासा
लांच हुई पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की वेबसाइट, जनता के लिए हैं कई सुविधाजनक लिंक
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब स्थिति लखनऊ की है। शुक्रवार को यहां राज्य में सबसे ज्याद 1,181 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इस वक्त यहां 9,260 एक्टिव केस हैं, जो भी राज्य में सर्वाधिक है। एक्टिव केस में दूसरे स्थान पर कानपुर है। यहां 4,445 एक्टिव केस हैं। 3,728 एक्टिव केस के साथ तीसरे नंबर प्रयागराज, चौथे नंबर पर गोरखपुर में 2,918 एक्टिव केस और पांचवें नंबर पर वाराणसी में 2,053 एक्टिव केस हैं।
बीते 24 घंटे में जिन 76 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ के 16, कानपुर व प्रयागराज के सात-सात, सीतापुर के छह, मथुरा के पांच, गोरखपुर के चार, मुरादाबाद और रायबरेली के तीन-तीन, वाराणसी, मेरठ, देवरिया, बाराबंकी, उन्नाव व औरैय्या के दो-दो और सहारनपुर, झांसी, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, हरदोई, बिजनौर, कन्नौज, फतेहपुर, जालौन, फर्रुखाबाद, शामली और कानपुर देहात का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
यूपी में जो रिकॉर्ड 7,103 नए मरीज मिले हैं उसमें लखनऊ में 1181, कानपुर में 413, गोरखपुर में 246, वाराणसी में 237, गाजियाबाद में 222, नोएडा में 204, बरेली में 154, मुरादाबाद में 147, मेरठ में 259, अलीगढ़ में 165, सहारनपुर में 134, झांसी में 132, देवरिया में 102, बाराबंकी में 117, बलिया में 79, अयोध्या में 98, शाहजहांपुर में 90, जौनपुर में 75, रामपुर में 56, कुशीनगर में 99, आगरा में 102, महाराजगंज में 116, आजमगढ़ में 41, हरदोई में 108, गाजीपुर में 22, मुजफ्फरनगर में 127, लखीमपुर खीरी में 107, गोंडा में 39, मथुरा में 64, इटावा में 80, बस्ती में 33, पीलीभीत में 31, सीतापुर में 40, में 64, उन्नाव में 78 रोगी शामिल हैं।
इसी प्रकार सिद्धार्थनगर में 29, सुल्तानपुर में 81, प्रतापगढ़ में 88, बहराइच में 28, चंदौली में 30, बिजनौर में 40, संत कबीर नगर में 21, सोनभद्र में 75, अमरोहा में 57, मैनपुरी में 67, बदायूं में 69, हापुड़ में 34, रायबरेली में 65, फिरोजाबाद में 37, कन्नौज में 21, मऊ में 24, मिर्जापुर में 48, ललितपुर में 57, संभल में 40, अमेठी में 57, फतेहपुर में 45, जालौन में 49, औरैय्या में 43, फर्रुखाबाद में 32, शामली में 30, कानपुर देहात में 17, बांदा में 42, भदोही में 12, एटा में 37, बलरामपुर में 11, कौशांबी में 33, अंबेडकर नगर में 42, कासगंज में 21, बागपत में 31, चित्रकूट में 22, श्रावस्ती में तीन, हमीरपुर में 22, हाथरस में 20 और महोबा में 20 नए रोगी मिले हैं।
पॉजिटिविटी रेट 4.14 फीसद
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सरकारी क्षेत्र के आरटी-पीसीआर लैब में 50,076 टेस्ट किए गए। प्रदेश में कुल 1,50,652 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 72,17,980 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 4.14 फीसद है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 34,920 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,44,147 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 109,227 की होम आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है।
Also Read:-
उत्तर प्रदेश में 139 लोगों पर इस साल लगी रासुका, आधे से भी अधिक केस गोहत्या से जुड़े
योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को यूपी में नहीं मिलेगा आर्थिक आरक्षण
लखनऊमें महिलाओं के मुकाबले पुरूषों में कोरोना संक्रमण अधिक, आंकड़ों में हुआ खुलासा
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments