प्रदेश में कोरोना संक्रमित 2.25 लाख मरीजों में युवाओं की संख्या ज्यादा है। संक्रमित मरीजों में लगभग 40 से 49 फीसदी 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हैं। संक्रमण की शुरुआत के समय भी सबसे ज्यादा लगभग 41.5 प्रतिशत युवा कोरोना से प्रभावित मिले थे। वहीं बुजुर्ग मरीजों का प्रतिशत लगातार 10 फीसदी से भी कम है। बुजुर्गों ने सावधानी बरतकर खुद को वायरस से दूर रखा है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर शुरुआत से लेकर अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें 21 से 40 और 41 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में सबसे अधिक संक्रमण पाया गया है। यही नहीं, कुल संक्रमित मरीजों में पुरुषों की संख्या भी अधिक है। मई से लेकर वर्तमान समय के आंकड़ों पर नजर डालें तो युवा मरीजों के प्रतिशत में बहुत बड़ा अंतर नहीं आया है।
Also Read:-
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि शुरू से ही युवा वर्ग में ही संक्रमण देखा जा रहा है। यही स्थिति लगातार बनी हुई है। 14 अगस्त को प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,45,722 थी। इनमें 70.22 प्रतिशत पुरुष और 29.78 प्रतिशत महिलाएं संक्रमित थे। कुल मरीजों में 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 49.34 प्रतिशत लोग संक्रमित थे। वहीं 60 वर्ष से ऊपर के 8.34 प्रतिशत संक्रमित थे।
28 अगस्त को कुल मरीज 210821
आयु वर्ग मरीज
0 से 20 वर्ष 14.15%
21 से 40 वर्ष 48.85%
41 से 60 वर्ष 28.43%
60 वर्ष से अधिक 8.57%
6 मई को कुल मरीज 2969
आयु वर्ग मरीज
0 से 20 वर्ष 17.88%
21 से 40 वर्ष 48.23%
41 से 60 वर्ष 26.54%
60 वर्ष से अधिक 7.44%
यह भी पढ़ें –
जानिये अनलॉक 4.0 में किन चीजों की मिल सकती है छूट और किन पर रहेगा प्रतिबंध
शरीर में एंटीबॉडी को लेकर शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानिये कितने दिन बनी रहती है एंटीबॉडी?
लखनऊ में डॉक्टर, मंत्री, विधायक समेत 792 को कोरोना,चौबीस घंटे में 16 की मौत
दुनिया को इन पांच वैक्सीन से हैं सबसे ज्यादा उम्मीदें, जानें कब आएंगी और कितनी होगी कीमत
बदल जायेगा रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड, कीमत के साथ-साथ अब भोजन की पौष्टिकता की भी जानकारी देगा
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments