क्या आप जानते हैं कि चिया के बीज में कौन-कौन से तत्व पाए जाते हैं तो हम आपको बताते हैं, चिया के बीज में फाइबर, ओमैगा-3 फैटी एसिड तो होता ही है साथ में इनमें अल्फा लिनोलेइक एसिड भी होता है।
दिल की बीमारी व डायबिटीज में भी फायदेमंद हैं चिया के बीज
चिया के बीज वजन कम करने में भी आपकी मदद कर सकते हैं बशर्ते इसे सही मात्रा व सही तरीके से सेवन किया जाय। यहीं नहीं स्वास्थ्य के लिए भी चिया के बीज कई तरह से फायदेमंद हैं।
यह भी पढ़ें- बाकी स्टेशनों से अलग है लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन, उस वक्त 70 लाख आई थी लागत
इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इन बीजों का सूखे स्वरुप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। चिया के बीजों को हमेशा थोड़ी देर भिगाकर कर ही सेवन करना चाहिए। इसके अलावा अधिक मात्रा में इनका सेवन करने से एलर्जी हो सकती है।
यहां पढ़ें इसके फायदे:
वजन कम करने में हैं मददगार: चिया बीज में पानी की बड़ी मात्रा को अवशोषित करने की क्षमता होती है। इसमें कैलोरी बहुत कम मात्रा में होती है। इसलिए वजन कम करने में यह बहुत ही फायदेमंद हैं।
हड्डियों के लिए हैं फायदेमंद: चिया के बीजों में फास्फोरस और मैग्नीशियम भी होता है। एक चम्मच चिया के बीजों में 122 मिलिग्राम फास्फोरस और 47 मिलिग्राम मैग्नीशियम होता है। ये दोनों तत्व आपकी हड्डियों के बहुत ही जरूरी हैं। यही नहीं चिया के बीजों में भरपूर प्रोटीन होता है जिसकी वजह से शाकाहारी लोगों के लिए यह अच्छा विकल्प है।
यह भी पढ़ें- शोधकर्ताओं ने विकसित की नई थेरेपी, नशे की लत छुड़ाने में होगा सहायक
इनमें भी हैं लाभदायक
इनमें अधिक मात्रा में ओमैगा-3 फैटी एसिड और अल्फा लिनोलेइक एसिड होने के कारण ये दिल की बीमारियों से भी रक्षा करते हैं। इसके अलावा डायबिटिक लोगों के लिए खासे फायदेमंद हैं।
दरअसल इनमें फाइबर और लिइनोलेइक एसिड होने के कारण ये डायबिटीज में भी लाभकारी हैं। फाइबर की उच्च मात्रा होने की वजह से इन बीजों का इस्तेमाल करते समय कुछ लोगों को पेट संबंधित समस्या हो सकती है।
Also Read :-
लखनऊ में अक्तूबर से स्कूल खुलने के आसार,शासन ने एसओपी जारी की
लखनऊ में बीच सड़क हुआ फुल ड्रामा, प्यार में धोखा खाया युवक बना ‘वीरू’
UP 112 के पीआरवी जवानों ने 3 माह में बचाई 57 लोगों की जान
गद्दारी न होती तो 1857 में ही अंग्रेजों को सबक सिखा देतीं बेगम हजरत महल
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments