लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार से प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है। बुधवार को प्रदेश सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ कैंट सीट से नामांकन दाखिल किया। वह गाजे-बाजे के साथ अपने समर्थकों संग कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिल करने पहुंचे।
उधर, लखनऊ पश्चिम से सपा प्रत्याशी अरमान खान, बीकेटी से गोमती यादव, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया ने सपा से पर्चा दाखिल किया है। अंब्रीश पुष्कर मंगलवार को पर्चा भर चुके है लेकिन टिकट कटने की चर्चा के बाद पुष्कर समर्थक सपा के कार्यालय पहुंचे और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। हालांकि अभी तक टिकट कटने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अखिलेश सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने सरोजनी नगर से नामांकन दाखिल किया है। सपा ने लखनऊ कैंट सीट से दिया गया टिकट होल्ड करवा दिया है। नए उम्मीदवार के तौर पर मयंक जोशी को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। लखनऊ मध्य से सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा का टिकट भी होल्ड कराया गया है। उनकी जगह नए उम्मीदवार को उतारने की चर्चा है।
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments