Lucknow News :- लखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी शैक्षिक सत्र 2022-23 के दाखिले की तैयारी कर ली है. विद्यार्थी 2 अप्रैल से दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवदन कर सकेंगे. इस विषय पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने बताया कि 31 मई तक अभ्यर्थियों को आवेदन भरने का मौका दिया जाएगा.
कुलपति की मंजूरी मिलते ही विश्वविद्यालय की एडमिशन सेल आवेदन प्रक्रिया के विस्तृत निर्देश जारी करेगी. पिछले साल सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये था. वहीं, एससी व एसटी के लिए 400 रुपये था. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी आवेदन शुल्क इतना ही रहेगा.
यह भी पढ़ें :-लखनऊ में शपथ ग्रहण के चलते कल इन रूट्स पर रहेगा डायवर्जन, देखें टाइमिंग
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि प्रवेश संबंधी विवरण वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission पेज पर उपलब्ध कराया जाएगा. स्नातक, परास्नातक व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को मिलाकर करीब आठ हजार सीटों पर दाखिले का मौका रहेगा. दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएंगी. पेपर का पैटर्न भी एमसीक्यू (मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चयन) पर आधारित होगा.
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय के स्तर पर केंद्रीयकृत प्रवेश कराने की तैयारी की जा रही है. विश्वविद्यालय के स्तर पर संचालित प्रक्रिया के माध्यम से ही कॉलेजों में दाखिले लिए जाएंगे. इसके लिए कॉलेजों की सहमति के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होंगे. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की तरफ से इस बार सीतापुर में कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज की भी शुरुआत की जा रही है. यहां छात्रों को रोजगार परख शिक्षा प्रदान करने की शुरुआत होगी. इसमें भी दाखिले इसी सत्र से होंगे.
खबरें और भी हैं :-
लखनऊ:- दस हजार रुपये से ज्यादा बिजली का बिल बकाया तो कट जाएगा कनेक्शन !!
लखनऊ दुबग्गा चौराहे पर जाम देख महिला का मंगलसूत्र छीनकर भागा बदमाश, पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा
गोमती नगर में मकान मालिक ने नाबालिग को बॉय फ्रेंड से बात करते हुए पकड़ा, फिर हर रोज करने लगा रेप
लखनऊ की ये लाल बारादरी इमारत, जहाँ नवाब वाजिद अली शाह तक की ताजपोशी हुई, जानें – पूरी दास्तां
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments