UP Board Exam 2022: इस साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आयोजित होने हैं. ऐसे में यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद किया जाएगा. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकती हैं.
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट 10 फरवरी 2022 तक जारी होने की संभावना है. इस साल नकल रोकने के लिए काफी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. लेकिन फिलहाल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. कई मीडिया
परीक्षा के लिए स्ट्रैटेजी बना सकेंगे छात्र
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में बैठने वाले छात्रों को हमेशा 3 घंटे का समय दिया जाता है. लेकिन इस साल उन्हें 3 घंटे 15 मिनट दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा पेपर सॉल्व करने के लिए 15 मिनट एक्सट्रा दिए जाएंगे. इससे उन्हें परीक्षा के लिए स्ट्रैटेजी बनाने में काफी मदद मिल जाएगी.
15 दिनों में पूरी हो जाएगी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षाओं को 15 दिनों में आयोजित करवा लिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 53 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़े सभी छात्रों के लिए यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखना जरूरी है.
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments