भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका हैं जिनका छ: दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। जिनकी आवाज़ ने छह दशकों से भी ज़्यादा संगीत की दुनिया को सुरों से नवाज़ा है। भारत की ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 50,000 गाने गाये है। उनकी आवाज़ सुनकर कभी किसी की आँखों में आँसू आए, तो कभी सीमा पर खड़े जवानों को सहारा मिला। लता जी आज भी अकेली हैं, उन्होंने स्वयं को पूर्णत: संगीत को समर्पित कर रखा है।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद से लता मंगेशकर अस्पताल में एडमिड थीं. पहले तो उनकी तबियत में सुधार हुआ फिर दोबारा तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद लता को वेंटिलेटर पर रखा गया था. आखिर में वो अपनी जिंदगी की जंग हार गईं. लता मंगेशकर ने अपनी जिंदगी में हर शक की एक्ट्रेस के लिए गाना गाया. इस लिस्ट में गीता बाली (Geeta Bali), रेखा (Rekha) से लेकर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) तक का नाम शामिल है.
संघर्ष
सफलता की राह कभी भी आसान नहीं होती है। लता जी को भी अपना स्थान बनाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पडा़। कई संगीतकारों ने तो आपको शुरू-शुरू में पतली आवाज़ के कारण काम देने से साफ़ मना कर दिया था। उस समय की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका नूरजहाँ के साथ लता जी की तुलना की जाती थी। लेकिन धीरे-धीरे अपनी लगन और प्रतिभा के बल पर आपको काम मिलने लगा। लता जी की अद्भुत कामयाबी ने लता जी को फ़िल्मी जगत की सबसे मज़बूत महिला बना दिया था।
1991 तक 50 हजार गाने
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के बारे में माना जा रहा है कि अब तक उन्होंने 30 भाषाओं में 50 हजार से अधिक गाने गाए हैं. इनमें कुछ गाने उन्होंने विदेशी भाषाओं में भी गाया है. 1974 में पहली बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने 25 हजार गाना गाने का रिकॉर्ड लता दी के नाम दर्ज किया था. हालांकि जल्द ही यह रिकॉर्ड मोहम्मद रफी का हो गया जिन्होंने उस वक्त तक 30 हजार गाने रिकॉर्ड कर चुके थे. लेकिन 1984 में गिनीज बुक ने फिर से लता मंगेशकर के नाम सबसे ज्यादा गाने का रिकॉर्ड अंकित कर दिया. 1991 तक कई स्रोतों से यह पता चला कि स्वर कोकिला भारत रत्न ने 50 हजार से ज्यादा गाना गाए हैं.
लता मंगेशकर ने गीता बाली के लिए 1951 में शोला जो भड़के सॉन्ग गाया था. ये सॉन्ग उस दौर में काफी पॉपुलर हुआ था. लेकिन आज भी कई लोगों की जुबां पर ये गाना बसता है.
लता मंगेशकर ने मुगल ए आजम फिल्म में मधुबाला के लिए प्यार किया तो डरना क्या सॉन्ग गाया था. ये गाना अभी भी काफी पसंद किया जाता है.
नगिना फिल्म में लता मंगेशकर जी ने श्री देवी के लिए अवाज दी थी. उनकी अवाज में मैं तेरी दुश्मन सॉन्ग काफी पॉ़पुलर हुआ.
लता मंगेशकर जी ने रेखा के लिए रोमांटिक सॉन्ग तेरे बिना जिया जाए ना गाया था. इस सॉन्ग का खुमार आज भी लोगों के सर चढ़कर बोलता है.
लता मंगेशकर जी ने बेताब फिल्म में अमृता सिंह के लिए अपनी आवाज दी थी. लता जी ने बादल यूं गरजता है है सॉन्ग गाया था.
अवार्ड
1969 पद्म भूषण1989 दादा साहेब फाल्के पुरस्कार1997 महाराष्ट्र भूषण अवार्ड1999 एनटीआर नेशनल अवार्ड1999 पद्म विभूषण1999 जी सिने लाइफ टाइम अचीवमेंट2001 भारत रत्न2007 लीजिएन ऑफ ऑनरपांच फिल्म फेयर पुरस्कार
0 Comments