लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 7 छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिष्ठित आईटी कम्पनी परसिस्टेंट सिस्टम्स और पीसीएस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। परसिस्टेंट सिस्टम्स में चार छात्रों सत्यम सिंह, सुजाता यादव, कृष्ण चंद्र वर्मा और मोहम्मद आतिफ नईम का चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 4.71 से 09 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है तो वहीं पीसीएस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में तीन छात्रों शनि गुप्ता, खुशनुमा सिद्दीकी और अनामिका चतुर्वेदी का चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 3.6 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है। प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पांडेय द्वारा किया गया।
बता दें कि गत कई महीनों से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अभी हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के दो छात्रों ध्रुव सिन्हा एवं प्रांजल कुमार वर्मा और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा अमृता पांडे का चयन आईटी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीस में ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर चार लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ था। साथ ही कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र कृष्ण चंद्र वर्मा का प्लेसमेंट फोर्सबोल्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फुल स्टैक डेवलपर के पद पर 3.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ था।
प्रतीक मिश्रा
तो वहीं विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के छात्र प्रतीक मिश्रा का 14 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ था। डेटा डेमोक्रेटाईजेशन कंपनी, एटलन टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड ने प्रतीक को साइट रिलायबिलिटी इंजीनियर का पद ऑफर किया। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज प्रोफेसर आरएस गुप्ता ने चयनित छात्र को बधाई दी है। इससे पहले स्कोलर एडटेक प्राइवेट लिमिटेड में 10 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। जिसमें बीटेक के चार छात्रों (अमन कुमार सोनी, पियूष मोहन पटेल, रितु वर्मा एवं अरमान श्रीवास्तव), बीसीए के तीन छात्रों (फिरोज आलम, शिवांगी पांडे, यश श्रीवास्तव) और एमसीए के तीन छात्रों (अनुराग प्रसाद साहू, उम्मयहानी और वैभव कुमार द्विवेदी) का चयन बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर अधिकतम सात लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ था।
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments