UP School Latest Update: यूपी में कोरोना संक्रमितों की लगातार कम होती संख्या और तेज टीकाकरण के मिल रहे परिणाम को ध्यान में रखते हुए सरकार 7 फरवरी से कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खोलने की तैयारी में हैं।
इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
प्रदेश में अब तक 10 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट हो चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोविड जांच करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है।
अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में 3807 नए मरीज मिले हैं। 8817 लोग कोरोना मुक्त हो गए।
इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रशासन ने 6 फरवरी तक राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई थी. इससे पहले ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी डेट आगे बढ़ाकर 6 फरवरी कर दी गई थी.
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments