Lucknow news :- जोनल अधिकारी चार सुजीत कुमार अपनी लोकेशन बताइए.. जी सर, हम गोमतीनगर विपुल खंड में है। गंदगी की एक शिकायत विभूति खंड की है, उसे तत्काल दिखाइए। नजरबाग के बीट इंचार्ज संजय आप कहां हैं? सर, फूलबाग में। नजर बाग में नालियों की सफाई होने की शिकायत है। शिकायतकर्ता का यह नंबर है बात कर बताइए।
नगर निगम सफाई महकमे के कर्मचारी अब कामचोरी नहीं कर पाएंगे। नगर आयुक्त से लेकर अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक और सफाई बीट इंचार्ज के हाथों में अब वायरलैस सेट होगा। पुलिस महकमे की तरह अभी नगर निगम भी अपने कर्मचारियों से सीधा संवाद बना सकेगा। कम खर्च में एक दूसरों को जोडऩे की दिशा में यह पहल की जा रही है। फिलहाल पहले चरण में नगर निगम 250 वॉकी-टॉकी सेट खरीदने जा रहा है, जिसे सफाई से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को ही दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – लखनऊ में नए खेल का भंडाफोड़, अफसरों को मिली नकली कोरोना मरीजों की फौज
खराब नेटवर्क से नहीं हो पाता था संवाद
अभी उपभोक्ता नेटवर्क से बाहर है। जिस नंबर से आप बात करना चाहते हैं, वह अभी उपलब्ध नहीं है, थोड़ी देर बात करिए। इसमे कुछ नेटवर्क की समस्या होती थी तो कुछ कर्मचारियों का खेल। मोबाइल फोन को ऐसे मोड पर लगा देते थे, जिससे अधिकारी संपर्क न कर सके। ऐसा न होने से कर्मचारियों को तलाशने में मुश्किलें होती थी।
पहले के वायरलैस सेट कबाड़ हो गए
वर्ष 2000 से पहले भी नगर निगम के कुछ अफसरों के पास वायरलैस सेट होता था। नगर आयुक्त कार्यालय समेत कई अधिकारियों को उससे जोड़ा गया था लेकिन बाद में यह सब कबाड़ हो गया और इसके निशान आज भी दिख जाते हैं।
‘फिलहाल 250 वायरलैस सेट खरीदने की योजना है। नगर आयुक्त से लेकर सफाई बीट इंचार्ज तक को वॉकी-टॉकी दी जाएगी। इससे संवाद बेहतर हो जाएगा। -डाॅ. अरविंद राव प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन
Also read :-
निर्माताओं की पहली पसंद बन चुके लखनऊ में फिर शुरू हुई शूटिंग, सरकार की इन गाइडलाइन का रखना होगा खयाल
अवध के अन्य शासकों से हर मायनों में अलग थे नवाब वाजिद अली शाह !!
तालकटोरा और लालबाग में हवा चार दिन से खतरनाक स्तर पर, जिम्मेदार अधिकारी अब भी लापरवाह
आलमबाग युद्ध के बाद खून से लाल हो गई थी कैसरबाग की सफेद बारादरी, दो दिन तक चला था भयंकर युद्ध
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments