Lucknow news :- सैकड़ों पटरी दुकानदारों ने बुधवार को महानगर में भीख मांगकर विरोध जताया। हाथ में कटोरा लेकर पुरुष और महिला दोनों ने प्रशासन से मांग की, वह साप्ताहिक बाजार खोले जाने का आदेश दे।
बड़ी संख्या में जुटे दुकानदारों को पुलिस ने समझाया व उनके प्रतिनिधि मंडल की वार्ता क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से कराई। उन्होंने दुुकानदारों की पीड़ा व मांग शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का वादा किया।
साप्ताहिक बाजार पटरी दुकानदार कल्याण समिति के महामंत्री मो. नदीम ने बताया कि छह महीने से बाजार बंद होने से पटरी दुकानदार पाई-पाई को मोहताज हैं। उधारी पर घरों में चूल्हे जल रहे हैं।
सभी बाजार खुल गए हैं। लेकिन साप्ताहिक बाजार बंद हैं। उसे खोलने का आदेश दिया जाए। इसे लेकर लगातार अधिकारियों से मांग की जा रही है।
ज्ञापन दिए गए, फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में सड़क पर आना पड़ा। यदि प्रशासन ने जल्द बाजार खोलने का आदेश जारी नहीं किया तो दुकानदार बड़ा कदम उठाने को विवश होंगे।
Also read :-
लखनऊ के इन खास बाजारों में लीजिए शॉपिंग का असली मजा
लखनऊ में हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल, डेढ़ से दो गुना हुई महंगी
लखनऊ: नहीं बढ़ाएगा मेट्रो दो साल तक किराया, जानिए कैसे होगी मेट्रो की कमाई
कमाल का किसान: पहले बनाई मक्का के दाने निकालने की मशीन और फिर मक्का से बनाया दूध
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments