आज पूरी दुनिया नशे की चपेट में है, ऐसे में शोधकतार्ओं की हमेशा कोशिश यही रही है की इसके लिए उपयुक्त दवा का इजाद किया जाए। इस पहल में शोधकतार्ओं ने एक ऐसी थेरेपी विकसित की है जो मादक पदार्थों के सेवन से दिमाग में होने वाले रासायनिक असंतुलन को दूर करने में मदद कर सकती है।
दूर करेगा दिमाग का रासायनिक असंतुलन
यह थेरेपी मादक पदार्थों के आदी लोगों को ठीक करने व इसके सेवन से बचने में मदद कर सकती है। शोध के निष्कर्षों के अनुसार, इस नई थेरेपी का जब चूहों पर परीक्षण किया गया तो इसे जानवरों में लत कम करने में प्रभावी पाया गया। इस निष्कर्ष को जर्नल ऑफ मेडिसिनल केमिस्ट्री में प्रकाशित किया गया है।
यह भी पढ़ें – रेजीडेंसी से जुड़े कुछ रहस्य आपके रोंगटे खड़े करेंगे तो कुछ आपकी आंखें खोल देंगे।
जब भी कोई व्यक्ति आदतन मादक पदार्थों का सेवन करता है, उसके दिमाग के रसायन इस तरीके से बदल जाते हैं कि वह नकारात्मक परिणामों के बावजूद मादक पदार्थ छोड़ नहीं पाता है। किसी के दिमाग में यह विकृति एक बार विकसित हो जाने बाद उसका दिमाग मादक पदार्थ सेवन करने की तरफ तेजी से ध्यान देता है, जिससे उसका खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाता है।
इन बदलावों के लिए सिरोटोनिन एक प्रमुख भूमिका निभाता है। यह एक दिमागी रसायन है, जो तंत्रिका क्षेत्र में सूचनाएं फैलाता है। शोधकतार्ओं ने पाया है कि मादक पदार्थ के आदी लोगों में सेरोटोनिन 2 सी रिसेप्टर ठीक प्रकार से कार्य नहीं करता, जैसा कि उसे करना चाहिए।
अमेरिका के गल्वेस्टोन स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय की चिकित्सा शाखा के शोधकतार्ओं की अगुआई वाली टीम ने कमजोर संकेतकों को बहाल करने के लिए छोटे अणु वाले चिकित्सा पदार्थों की एक श्रृंखला डिजाइन की और इसका संश्लेषण किया तथा इसका औषधीय रूप से मूल्यांकन किया।न निष्कर्षों से पता चला है कि नई थेरेपी से मादक पदार्थों के आदी लोगों के दिमाग के रासायनिक असंतुलन को ठीक करने में मदद मिल सकती है।
Also read :-
बाकी स्टेशनों से अलग है लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन, उस वक्त 70 लाख आई थी लागत
लखनऊ में कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों का दुश्मन बना ’सुपर इंफेक्शन’, ये बैक्टीरिया-फंगस हैं घातक
जंग-ए-आजादी में लखनऊ की बहु, बेटियों के जज्बे की कहानी कहता है, लखनऊ का ये जनाना पार्क
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments