Uttar Pradesh:- राज्य सरकार ने लॉकडाउन के कारण कंटेनमेंट जोन में शराब की दुकानों से कम बिक्री के मद्देनजर कोटा उठाने में मोहलत दे दी है। इसके तहत कंटेनमेंट जोन की फुटकर दुकानें जून, जुलाई और अगस्त में निर्धारित शराब के कोटे का शेष उठान अक्तूबर तक कर सकेंगी।
आबकारी नीति 2020-21 के प्रावधानों के तहत शराब के फुटकर विक्रेताओं के सामने आई कठिनाइयों को दूर करने के लिहाज से यह मोहलत देने का फैसला किया गया है। इससे संबंधित प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी गई।
विदेशी शराब, बियर और मॉडल शॉप जो जून माह का निर्धारित कोटा नहीं उठा सकी थीं उन्हें छूट दी गई है। इसी तरह कंटेनमेंट जोन में स्थित होने के कारण जुलाई और अगस्त माह में प्रभावित रही दुकानों को भी राजस्व के बराबर निकासी की अनिवार्यता में छूट दी गई है।
इसके साथ ही सभी बियर की दुकानों और मॉडल शॉप को वित्तीय वर्ष के दूसरे तिमाही में निर्धारित राजस्व के बराबर बियर की निकासी की अनिवार्यता में छूट दी गई है। अब बिना किसी दंड के दिसंबर के अंत तक उठान की अनुमति होगी।
आबकारी विभाग की पूरी कार्य प्रणाली पीओएस मशीनों सहित आनलाइन किए जाने व एंड टू एंड सलूशन के लिए एक ही सेवा प्रदाता होगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में यहां मिलते हैं हर मर्ज की दवा वाले पान,सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है ये पान!
582 दुकानें समाप्त
कैबिनेट बाई सर्कुलेशन यह भी निर्णय किया गया है कि ऐसी 582 आबकारी दुकानें जो चार चरणों में भी व्यवस्थित नहीं हो पाईं, उन्हें समाप्त कर दिया जाए। साथ ही अर्द्धसैनिक बलों जैसे भारत तिब्बत सीमा पुलिस कैंटीनों को भी सैनिक बलों की तरह रियायती दर पर रम के साथ साथ विदेशी शराब की फुटकर बिक्री को मंजूरी दी गई है।
दूसरी डिस्टलरी में भी हो सकेगी देसी शराब की बॉटलिंग
सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन देसी शराब को बोतल में भरने के लिए नियमावली को मंजूरी दे दी है। इसके तहत एक डिस्टलरी दूसरी डिस्टलरी में अपनी बॉटलिंग करा सकेंगी।
Also Read:-
लखनऊ में बीच सड़क हुआ फुल ड्रामा, प्यार में धोखा खाया युवक बना ‘वीरू’
लखनऊ की ये लाल बारादरी इमारत, जहाँ नवाब वाजिद अली शाह तक की ताजपोशी हुई, जानें – पूरी दास्तां
21 लाख में बना था विधान भवन, जयपुर और आगरा से लाए गए थे विशेष पत्थर
जंग-ए-आजादी में लखनऊ की बहु, बेटियों के जज्बे की कहानी कहता है, लखनऊ का ये जनाना पार्क
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments