शताब्दी एक्सप्रेस में अब खान-पान का सामान मिलेगा। टिकट से कैटरिंग चार्ज भी हटा दिया गया है। यह 160 से 190 रुपये तक था। मालूम हो कि लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (02003) दोपहर 3.35 बजे चलकर रात 10:15 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन (02004) नई दिल्ली से सुबह 6.10 बजे चलकर लखनऊ जं. 12.45 बजे पहुंचेगी। कोरोना के चलते शताब्दी एक्सप्रेस को बंद किया गया था। ट्रेन में यात्रियों को खान-पान का सामान आईआरसीटीसी की ओर से उपलब्ध कराया जाता था। टिकट में कैटरिंग चार्ज यात्रियों से लिया जाता था।
यह भी पढें –
उत्तर प्रदेश में 139 लोगों पर इस साल लगी रासुका, आधे से भी अधिक केस गोहत्या से जुड़े
अब ट्रेन में खान-पान का सामान ऑन डिमांड ही उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में कैटरिंग चार्ज को टिकट से हटा दिया गया है। ट्रेन में सिर्फ पीने का पानी ही उपलब्ध कराया जाएगा। 12 सितंबर को नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की चेयर कार का किराया 695 रुपये है, जिसमें 40 रुपये रिजर्वेशन चार्ज, 45 रुपये सुपर फास्ट चार्ज और 39 रुपये जीएसटी लिया जा रहा है। कैटरिंग चार्ज नहीं लिया जा रहा है। शताब्दी में एसी फर्स्ट कम सेकेंड क्लास, एसी एग्जीक्यूटिव, कुर्सीयान और वातानुकूलित कुर्सीयान के कोच रहेंगे।
Also Read:-
निजी पैथोलॉजी पर लगी लगाम, 2500 की जगह अब 1600 रूपये में होगी कोरोना की जांच
लांच हुई पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की वेबसाइट, जनता के लिए हैं कई सुविधाजनक लिंक
उत्तर प्रदेश में एक दिन का लॉकडाउन भी हुआ खत्म, अब पहले की तरह रविवार को भी खुलेंगे बाजार
निजी पैथोलॉजी पर लगी लगाम, 2500 की जगह अब 1600 रूपये में होगी कोरोना की जांच
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments