Lucknow Corona Update :- स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के मुताबिक, पिछले 72 घंटे में 2550 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसमें मंगलवार को 760 नए मरीज संक्रमित मिले हैं। सोमवार को 791 व रविवार को 999 मरीज पाए गए थे। इन तीन दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो हर तीसरे दिनों के आकड़ों पर गौर करें तो हर तीसरे घंटे पर 100 से अधिक मरीज पाए जा रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। उधर, विभिन्न अस्पतालों में 13 मरीजों की मौत हो गई। इनमें आठ लखनऊ के हैं।
मोहनलालगंज के 13 वर्षीय किशोर को कोरोना संक्रमित होने पर 23 अगस्त को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। महानगर के न्यू हैदराबाद निवासी 63 वर्षीय पुरुष को 28 अगस्त को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बीकेटी के 42 वर्षीय डायबिटीज पीड़ित महिला की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई।
Also Read:-
होम आइसोलेशन प्रभारी भी सक्रमित
सीएमओ व एसीएमओ के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला क्षय रोग अधिकारी व होम आइसोलेशन के प्रभारी डॉ एके चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह होम आइसोलेशन में चले गए।
सैंपल लेने वाले भी संक्रमित
संदिग्ध मरीजों के नमूने लेने वाले 10 से ज्यादा कर्मचारी भी संक्रमण के शिकार हो गए हैं। विभिन्न अस्पतालों से 455 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मंगलवार को कुल 3922 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए।
यह भी पढ़ें –
लखनऊ में प्रदेश के मुकाबले दोगुनी तेजी से मिले कोरोना के मरीज, संक्रमण की चेन का न टूटना बेहद गंभीर
लखनऊ मेट्रो ने नोट के लेन-देन से बचने के लिए निकाला नया तरीका, इन बातों का रखना होगा ख्याल
लखनऊ में आज मिले 791 कोरोना संक्रमित, प्रदेश में कोरोना के 5061 नए मामले, 64 मरीजों की थमीं सांसें
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments