पर लोगों की निर्भरता बहुत ही ज्यादा हो गई है, लोगों की गूगल पर निर्भरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग दवा के बारे में भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं, हालांकि आप भी ऐसा करते हैं तो बंद कर दीजिए, नहीं तो आपको पूरी जमापूंजी सेकेंडों में गायब हो जाएगी। आइए जानते हैं क्यों…
गूगल पर कुछ सर्च करना और सामने आए रिजल्ट पर भरोसा करना कितना महंगा साबित हो सकता है, यह मामला उसका जीता-जागता उदाहरण है। दिल्ली के संगमविहार निवासी देवीराम ने फोनपे से बिजली का बिल जमा किया। किसी वजह से बिल जमा नहीं हुआ तो सहायता के लिए उन्होंने गूगल सर्च कर फोनपे का कस्टमर केयर नंबर खोजा। इस नंबर पर बात करने से उनकी समस्या तो हल नहीं हुई, उलटे उनके दो बैंक खातों से 1.70 लाख रूपये की धोखाधड़ी हो गई। अब देवीराम पुलिस थाने और साइबर सेल के चक्कर लगा रहे हैं।
Also Read:-
ठग ने मांगी गूगल पे अकाउंट की जानकारी
देवीराम ने बताया कि 17 अगस्त को उन्होंने अपना 1,660 रुपये का बिजली का बिल जमा किया था, लेकिन बिजली कंपनी से पूछताछ के बाद पता चला कि उनका बिल जमा नहीं हुआ है, जबकि उनके बैंक खाते से पैसे कट गए थे। दो दिन के इंतजार के बाद उन्होंने गूगल पर सर्च करके फोनपे के कस्टमर केयर को फोन किया। गूगल पर जो नंबर मिला उस पर उनकी बात नहीं हो पाई, लेकिन कुछ ही देर के बाद एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह फोनपे से बोल रहा है। उसने उनकी समस्या जल्दी ही सुलझाने और पैसे वापस उनके खाते में भेजने की बात कही।
उसने देवीराम से फोनपे अकाउंट के बारे में कुछ जानकारी मांगी और कहा कि तकनीकी समस्या के चलते उनका पैसा वापस नहीं जा पा रहा है, लेकिन अगर वे किसी अन्य कंपनी की सेवा लेते हैं तो उनका पैसा दूसरे माध्यम से भेज दिया जाएगा। उसकी बातों में आकर देवीराम ने उसे अपने गूगल पे अकाउंट की जानकारी दी और यही देवीराम की सबसे बड़ी गलती थी। फोन कटने पर देवीराम के पता चला कि उनके खाते से चार बार में 1.70 लाख रुपये गायब हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें –
लखनऊ में सीएमओ की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, शहर के इन इलकों में बेकाबू हो रहा सक्रंमण
लखनऊ में 30 अगस्त को ताजिया दफन करने को लेकर असमंजस का माहौल
देशी नुस्खों के चलते लखनऊ में बढ़े मसालों के दाम, लखनऊ वाले जमकर पी रहे काढ़ा
बदल जायेगा रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड, कीमत के साथ-साथ अब भोजन की पौष्टिकता की भी जानकारी देगा
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments